मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और पशु चोरों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश साजिद और इमरान गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात किठौर साईफन चौकी क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने पशु चोरी करने वाले इमरान (पुत्र रहीसुल), साजिद (पुत्र वसीरुद्दीन), फुरकान (पुत्र शमसुद्दीन) और साजिद (पुत्र उम्मेद) को पकड़ा था। शुरुआती पूछताछ में उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी की गई एक भैंस, एक कटिया और वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो मैक्स पिकअप बरामद की। इसके बाद, बदमाशों द्वारा छिपाए गए अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए पुलिस टीम उन्हें शाहजहांपुर नहर पटरी स्थित कैंची पुल के पास ले गई। कैंची पुल के पास पहुंचते ही बदमाश इमरान और साजिद ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर गिर पड़े। मौके से भागने की कोशिश कर रहे अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की गई एक भैंस, एक कटिया, वारदात में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप, रस्सी, डंडे, चाकू, दो अवैध तमंचे और दो खोखे कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है। इमरान पर 4 मुकदमे, साजिद (पुत्र वसीरुद्दीन) पर 5 मुकदमे और साजिद (पुत्र उम्मेद) व फुरकान पर भी 5-5 मुकदमे दर्ज हैं। इन बदमाशों ने 27 नवंबर की रात ग्राम असीलपुर निवासी आसिफ (पुत्र कमरुद्दीन) के घर पशु चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित की शिकायत के बाद से ही पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। एसपी देहात अभिजीत सिंह ने बताया कि गिरोह के आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है और इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार बदमाशों को फिलहाल जेल भेजा जा रहा है।
https://ift.tt/iO26mV0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply