मेरठ में नकली मोबाइल एक्सेसरीज़ की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और नौचंदी पुलिस की संयुक्त टीम ने गढ़ रोड स्थित नंदिनी प्लाजा में राहुल मोबाइल गैलरी पर छापा मारा। इस दौरान सीएमएफ बाय नथिंग ब्रांड के डुप्लीकेट चार्जर, ईयरबड्स, टेम्पर ग्लास और क्लियर केस भारी मात्रा में बरामद कर जब्त किए गए। ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने से मेरठ शहर में मोबाइल दुकानों की लगातार जांच की जा रही थी। इस दौरान कई दुकानों पर संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं। राहुल मोबाइल गैलरी में बड़े पैमाने पर नकली सामान की बिक्री की पुष्टि हुई। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि दुकान पर सीएमएफ बाय नथिंग ब्रांड के अलावा अन्य नामी स्मार्टफोन ब्रांड्स के भी डुप्लीकेट ईयरबड्स, चार्जर, टेम्पर ग्लास और क्लियर केस ग्राहकों को बेचे जा रहे थे। धीरेंद्र सिंह के अनुसार, ये नकली एक्सेसरीज़ देखने में असली जैसी लगती हैं, जिससे आम उपभोक्ता आसानी से धोखा खा जाते हैं। इन उत्पादों से उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मोबाइल उपकरणों के खराब होने और सुरक्षा से जुड़े खतरे भी बढ़ जाते हैं। छापेमारी के दौरान नौचंदी थाना पुलिस ने मौके से बरामद सभी डुप्लीकेट सामान को सीज कर लिया है। दुकान संचालक से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। ब्रांड प्रोटेक्टर्स और पुलिस टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि नकली ब्रांडेड सामान की बिक्री गैरकानूनी है और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे केवल अधिकृत दुकानों से ही मोबाइल एक्सेसरीज़ खरीदें और बिल अवश्य लें, ताकि ठगी से बचा जा सके।
https://ift.tt/to8H3AL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply