मेरठ के बागपत रोड पर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रोंद दिया। मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि ट्रक को ट्रेस कर लिया गया है। दोनों युवकों के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिए गए हैं। आईए जानते हैं कैसे हुआ हादसा बागपत रोड शेखपुरा निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र पुत्र पीतम सिंह सुभारती यूनिवर्सिटी के पास चाऊमीन का ठेला लगाता था। रविवार सुबह जितेंद्र अपने दोस्त 30 वर्षीय प्रवीण पुत्र रामफल के साथ दुकान से वापस घर लौट रहा था। दोनों बाइक पर सवार थे। पीछे बैठे प्रवीण के हाथ में एक थैला था। बागपत रोड पर मलियाना पुलिस चौकी के निकट दोनों ट्रक की चपेट में आ गए। प्रवीण के सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया उतर गया जबकि जितेंद्र का सिर जमीन से टकराया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक हुआ फरार जिस वक्त यह हादसा हुआ,उस वक्त आसपास काफी कम लोगों की मौजूदगी थी। जिसका फायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कुछ लोगों ने उसका पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। वहां रुके कुछ लोग दोनों को संभालने लगे लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे। देखते ही देखते वहां जाम लग गया। वाहनों की एक किलोमीटर तक कतार लग गईं। सूचना पर टीपीनगर थाना पुलिस पहुंची और परिजनों को सूचना दी। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद शवों को मोर्चरी भिजवा दिया गया। युवकों की मौत से परिवार में मचा कोहराम प्रवीण और जितेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। प्रवीण मलियाना फ्लाईओवर के पास स्थित एक कंपनी में किरमिच की गेंद बनाने का काम कर रहा था तो जितेंद्र का एक महीने पहले ही प्रवीण के भाई सतीश ने सुभारती के पास ठेला लगवाया था। दोनों में गहरी दोस्ती थी। जहां दुकान थी, वहीं एक कमरा लेकर अक्सर दोनों रात को वहीं रुक जाते थे। सुबह वहीं से घर लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया। परिजनों की मानें तो प्रवीण अपने दोस्त जितेंद्र के घर पर ही ज्यादा समय बिताता था। साईकिल से टकराकर गिरी बाइक हादसा कैसे हुआ, इसका पता पुलिस लगाने का प्रयास कर रही है। लोगों में चर्चा है कि प्रवीण व जितेंद्र जब आ रहे थे तो उनके पास एक बड़ा थैला था। इस थैले में सामान भरा था। यह थैला बराबर में चल रही साइकिल के हैंडल में उलझ गया और बाइक डिस्बेलेंस होकर सड़क पर गिर गई। इसी दौरान दोनों ट्रक की चपेट में आ गए। प्रवीण के सिर से पहिया उतर गया जबकि जितेंद्र का सिर जमीन पर लगने के कारण उसकी मौत होना बताया जा रहा है।
https://ift.tt/ezjIg8x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply