मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह दीवान कॉलेज के समीप कुंडा रोड के किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला। एक सुरक्षाकर्मी ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है। शव झाड़ियों के भीतर बिना कपड़ों के मिला, जबकि उसके कपड़े थोड़ी दूरी पर पड़े थे। घटनास्थल के पास आग जलाने के अवशेष भी मिले हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वृद्ध ने ठंड से बचने के लिए रात में आग जलाई होगी और वहीं रुका होगा। पुलिस के अनुसार, शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या हिंसा के निशान नहीं हैं, जो प्रथम दृष्टया ठंड लगने से हुई मौत की ओर इशारा करता है। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में कूड़ा बीनने वाले और राहगीर अक्सर रात में झाड़ियों के पास रुकते हैं। ऐसे में मृतक किसी बाहरी व्यक्ति का भी हो सकता है। परतापुर इंस्पेक्टर सतवीर सिंह अत्री ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस आसपास के इलाकों में मृतक की शिनाख्त के लिए पड़ताल कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी लापता वृद्ध की जानकारी हो तो वे तुरंत थाने से संपर्क करें।
https://ift.tt/ZkwhE4S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply