मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के साधुनगर में सोमवार रात एक युवती के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने युवती के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में युवती के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। गुस्साए मोहल्ले वालों ने चार बदमाशों को पकड़कर एक मकान में बंद कर दिया और उनकी जमकर पिटाई की। पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मोहल्ले की युवती से लगातार छेड़छाड़ की जा रही थी। सोमवार रात भी कुछ बदमाशों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। युवती के पिता ने इसका विरोध किया तो लगभग 10-12 बदमाश हथियारों के साथ उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की फायरिंग में एक गोली युवती के पिता के कान के पास लगी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। गोलियों की आवाज सुनकर मोहल्ले में भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने घटना का लाइव वीडियो भी बनाया, जिसमें फायरिंग की आवाज साफ सुनाई दे रही थी। घटना के बाद मोहल्ले वालों ने हिम्मत दिखाते हुए चार आरोपियों को पकड़कर एक मकान में बंद कर दिया। इसके साथ ही आरोपियों की चार बाइकों में भी तोड़फोड़ की गई। करीब एक घंटे तक मोहल्ले में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर देर से पहुंचने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ घंटे तक न तो थाना प्रभारी और न ही कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर आए। केवल चौकी इंचार्ज विनीत कुमार ही पहुंचे और थाना प्रभारी को फोन पर जल्द आने के लिए कह रहे थे। काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया और घायल को अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि चारों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही चार वाहनों को भी कब्जे में लिया गया, जिनमें पब्लिक ने तोड़फोड़ की थी। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/lZrqOX3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply