मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की माधवपुरम कॉलोनी में महिला से छेड़छाड़, धर्म परिवर्तन और अपहरण के प्रयास के आरोप पुलिस जांच में झूठे पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज से मामले की सच्चाई सामने आई है, जिसके बाद बुधवार रात थाने में हुए हंगामे का आधार निराधार साबित हुआ। बुधवार को माधवपुरम के एक हिंदू परिवार ने पड़ोसी फैसल पर महिला के साथ छेड़छाड़, अपहरण का प्रयास और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। सूचना मिलने पर भाजपा नेता दीपक शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और फैसल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने फैसल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दोनों परिवारों से बात की और पुलिसकर्मियों को सीसीटीवी फुटेज की जांच करने का निर्देश दिया। फुटेज खंगालने पर सामने आया कि आरोपी फैसल और शिकायतकर्ता महिला घटना के समय आराम से खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। फुटेज में किसी भी तरह की जबरदस्ती, छेड़छाड़ या अपहरण का प्रयास दिखाई नहीं दिया। एसपी सिटी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला झूठी सूचना देने का प्रतीत होता है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वर्ष 2023 में भी दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो चुका है। पुलिस आशंका जता रही है कि पुरानी रंजिश के चलते इन गंभीर आरोपों को नया रंग देकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी। सीसीटीवी साक्ष्यों के सामने आने के बाद पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि यदि शिकायत झूठी पाई जाती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि इस पूरे प्रकरण के पीछे किसकी साजिश थी और माहौल बिगाड़ने का प्रयास क्यों किया गया।
https://ift.tt/tShXagk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply