मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रविवार रात मवाना रोड पर एक चलते कैंटर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठता देख चालक ने तुरंत चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार निवासी अजय कुमार कैंटर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। रविवार रात वे इंचौली में माल उतारकर घर लौट रहे थे। भगत लाइन के सामने पहुंचते ही कैंटर की वायरिंग में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में पूरा कैंटर धुएं से भर गया। आग लगते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू होती देख चालक ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। कैंटर खाली होने के कारण नुकसान कम हुआ। दमकल की गाड़ी ने समय रहते पहुंचकर आग को फैलने से रोक लिया।
https://ift.tt/AXLihm5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply