मेरठ के रोहटा थानाक्षेत्र के पूठ खास में गैस रिफलिंग के दौरान अचानक धमाका हो गया। एक दुकान पर अवैध तरीके से सिलेंडर में गैस भरी जा रही थी। अचानक धमाका हुआ। इसमें गैस रिफिलिंग कराने आया युवक मनीष बुरी तरह झुलस गया है। उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई है। गैस रिफिलिंग के दौरान हादसा चौधरी इलेक्ट्रानिक्स नाम की शॉप के पास ही एक दुकान में अवैध तरीके से सिलिंडर रिफिलिंग का काम हो रहा था। जहां छोटे सिलिंडर में गैस रिफिलिंग करी जाती है। दुकान संचालक का नाम याकूब है जो आजमपुर गांव का रहने वाला है। वहीं जो युवक घायल हुआ है उसका नाम मनीष कुमार है। ये इंडेन गैस का सिलेंडर था जिसमें युवक गैस रिफिलिंग कराने आया था। इसी दौरान अचानक धमाका हुआ है। पड़ोसियों ने बताई घटना पड़ोसियों ने कहा कि सिलेंडर बेचना अलाओ है तो गैस रिफिलिंग की दुकानें भी शहर के बाहर होना चाहिए। सरकार को इस पर देखना चाहिए कि जहां भी सिलेंडर की दुकानें हों वो जगह शहर से बाहर हो अन्यथा कभी भी इस तरह के हादसे हो सकते हैं। आज तो ये छोटा हादसा है कभी भी बड़ा खतरनाक हादसा हो सकता है। दुकान के बाहर खड़ी थी सिलेंडर की गाड़ी पड़ोसी दुकानदार मोहित ने बताया कि यहां बड़ा हादसा होने से बचा है। गैस रिफिलिंग के दौरान अचानक से आग लग गई। कहा ये हादसा इतना खतरनाक था कि गलती से भी दूसरे सिलेंडर में आग लग जाती, दूसरे सिलेंडर भी आग पकड़ लेते तो यहां पूरा बाजार ब्लास्ट हो जाता। क्योंकि सामने दुकान के बाहर भरे हुए सिलेंडरों की गाड़ी खड़ी थी। दुकान के अंदर 8-10 सिलेंडर रखे हुए थे। कुछ भी हो सकता था।
https://ift.tt/YCnQPDB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply