मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के डाबका गांव में एक चार माह की गर्भवती महिला पर उसके पड़ोसियों ने हमला कर दिया। आरोप है कि पड़ोसन ने यह कहते हुए महिला के पेट पर वार किया कि “मेरे बच्चे नहीं होते, तो तेरे भी नहीं होने दूंगी।” पीड़िता हया, जो शहजाद की पत्नी हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पड़ोसी गुड्डी और उसका पति नजरू उनसे पुरानी रंजिश रखते थे। आरोप है कि दोनों ने मिलकर अचानक उन पर हमला कर दिया और बेरहमी से मारपीट की। हया ने लगातार हमलावरों को अपनी गर्भावस्था के बारे में बताया, लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। आरोपियों ने उसके पेट पर वार करते हुए उसे जमीन पर गिरा दिया। घटना के बाद हया की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत कंकरखेड़ा थाने ले गए, जहां से पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/OAFxEHZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply