मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में जबरदस्त संघर्ष हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पर ट्रैक्टर चलाने की कोशिश की। इसी दौरान किसी ने गोली चला दी। एक युवक पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले एक नजर विवाद पर इंचौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिखैड़ा के रहने वाले कुछ युवक निर्माणाधीन आउटर रिंग रोड के पास स्थित मैदान पर मैच खेलने के लिए पहुंचे। उनका मैच नंगला मुख्तयारपुर गांव के युवकों के साथ था। मैच के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी और फिर मारपीट हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। एक युवक को जांघ में गोली लगी देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर क्रिकेट बैट, स्टंप व डंडे चलने लगे। आरोप है कि इसी दौरान एक शख्स ने अपना ट्रैक्टर दौड़ा लिया और उसे दूसरे पक्ष के युवकों पर चढ़ाने की कोशिश की। विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष से किसी ने गोली चला दी। शिवम व आर्यन पक्ष में संघर्ष पुलिस छानबीन में सामने आया है कि एक पक्ष शिवम तो दूसरा आर्यन का था। शिवम पक्ष के व्यक्ति ने ही ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, जिस पर आर्यन पक्ष के दो युवकों ने तमंचे से फायरिंग कर दी। यह सभी चेहरे पर कपड़ा लपेटे हुए थे। एक गोली शिवम की जांघ में लगी, जिस कारण उसे सुशीला जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिवम की मां ने दी तहरीर बेटे को गोली लगने की सूचना पर मां शशि अस्पताल पहुंच गई। महिला ने हंगामा कर दिया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और जानकारी ली। देर शाम शशि की तरफ से इंचौली थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। आरोपियों में आर्यन के अलावा उदित, कार्तिक, हर्ष, उज्जवल के नाम सामने आए हैं। पुलिस के हाथ लगा वीडियो सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि इस पूरी घटना का एक वीडियो पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें दोनों पक्षों में संघर्ष दिखाई दे रहा है। मारपीट के अलावा गोली चलाने वाले युवक भी दिख रहे हैं, जिन्होंने चेहरे ढके हैं। उनकी पुष्टि की जा रही है। घायल की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
https://ift.tt/6wnFHDz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply