DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेरठ में कॉलोनी का मुख्य मार्ग खोदा गया:20 फीट चौड़ा रास्ता बंद, दलित आबादी परेशान

मेरठ के भूषण विहार कॉलोनी में एक मुख्य मार्ग को खोदकर बंद कर दिया गया है। इस कार्रवाई से लगभग 60 प्रतिशत दलित आबादी वाले इस क्षेत्र के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस संबंध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया। बताया कि कॉलोनी से बाहर जाने वाले 20 फीट चौड़े इस मुख्य मार्ग को बाधित करने के साथ ही, नगर निगम द्वारा डाली गई पानी और सीवर लाइन को भी तोड़ दिया गया है। इस रास्ते से जल्द ही 180 फीट चौड़ी सड़क भी प्रस्तावित है। मार्ग बंद होने से स्कूल जाने वाले बच्चों और महिलाओं को विशेष रूप से आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। निवासियों का आरोप है कि उन्हें बदमाशों और हथियारों के बल पर धमकाया जा रहा है। निवासियों के अनुसार, वे पिछले 12-15 वर्षों से इस रास्ते का उपयोग कर रहे हैं और नियमानुसार गृहकर, विद्युत कर आदि जमा करा रहे हैं। खसरा संख्या 11 से लगा यह रास्ता राजस्व रिकॉर्ड में भी दर्ज है, जिससे कॉलोनी के लोग इतने समय से आवागमन कर रहे हैं। आरोप है कि रास्ते के एवज में उनसे अवैध धन की मांग की जा रही है। इससे प्रहलाद सिंह और अंकित नामक व्यक्तियों की मिलीभगत का संकेत मिलता है। निवासियों का कहना है कि वे इस स्थिति में ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। प्रॉपर्टी डीलर जुम्बी, नौशाद योगी और सुंदर, जिन्होंने प्लाट बेचे थे, ने भी पुष्टि की है कि कॉलोनी में 20 फीट चौड़ा रास्ता प्रहलाद सिंह की सहमति से ही बनाया गया था। निवासियों ने प्रशासन से विनम्र निवेदन किया है कि उनकी वास्तविक परेशानी को समझते हुए परिवारों को उजड़ने से बचाने के लिए, संबंधित विभागों को पूर्ववत चल रहे 20 फीट चौड़े रास्ते को बहाल करने का निर्देश दिया जाए।


https://ift.tt/H3OqEap

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *