मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव नंगलाशाहू के पास देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय संदीप की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि कार चालक को भी चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हस्तिनापुर के भीमनगर निवासी संदीप अपने दोस्त गौरव की मां सुनीता (निवासी ऐतमादपुर, थाना किला परीक्षितगढ़) को मेरठ से बाइक पर उनके गांव छोड़ने जा रहा था। नंगलाशाहू रोड के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि संदीप और सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान संदीप ने दम तोड़ दिया। सुनीता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक संदीप का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद कार एक खेत में जा घुसी थी। कार चालक विवेक (निवासी वाजिदपुर, थाना बड़ौत) भी घायल हो गया, जिसे पुलिस ने उपचार के बाद हिरासत में ले लिया है। भावनपुर एसओ जोगेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/pANbi42
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply