मेरठ के अभिनंदन एग्ज़ीबिशन के तत्वावधान में शीतकालीन खरीदारी महोत्सव का आयोजन 21 दिसंबर को किया जा रहा है। यह महोत्सव दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक, 22 बी रिसॉर्ट, मेरठ कैंट में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान परिवार के लिए अलग अलग प्रकार के स्टॉल और अन्य आयोजन भी किए जाएंगे। अलग अलग प्रकार के आयाेजन इस महोत्सव में शहरवासियों के लिए मनोरंजन, खरीदारी और स्वाद से भरपूर अनेक आकर्षण उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत सजीव संगीत प्रस्तुति, शार्क टैंक से प्रसिद्ध आहार विशेषज्ञ शिखा अग्रवाल शर्मा का विशेष सत्र, विविध खानपान स्टॉल, बंपर तंबोला, खेल एवं गतिविधि स्टॉल, उपहार वितरण तथा विशेष खरीदारी महोत्सव आयोजित किया जाएगा। लकी ड्रॉ रहेगा आकर्षण का केंद्र इसके अतिरिक्त महोत्सव के दौरान प्रत्येक दो घंटे में तीन भाग्यशाली विजेताओं का चयन किया जाएगा। वहीं बच्चों के लिए विशेष बाल कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है, जिससे छोटे बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसके साथ साथ आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चे खास तौर से प्रभावित होते हैं।
https://ift.tt/EZSMquW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply