मेरठ में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है, शनिवार की सुबह एक बार फिर घने कोहरे ने मेरठ सहित आसपास के जिलों को अपनी चपेट में ले लिया। कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम रही, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। रोजाना लगभग दोपहर करीब 12 बजे के बाद हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ देर के लिए राहत मिलती है। 5.9 डिग्री पहुंचा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और तेज होगी। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मौसम वेधशाला पर शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जबकि रात का न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 5 दिन तक अलर्ट
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि अगले पांच दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में शीतलहर की तीव्रता अधिक रहने के आसार हैं, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा। मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सुबह-शाम सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। ट्रेनें लेट तो बसें खाली कोहरे के कारण जन जीवन प्रभावित हो रहा है इसका सबसे ज्यादा यात्रियों पर देखा जा रहा है। जहां एक और ट्रेनें अपने निर्धारित समय ये लेट पहुंच रही है तो रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या घट गई है। सर्दी के कारण लोग बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से निकल रहे हैं।
https://ift.tt/lw5yTO7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply