मेरठ-बुलंदशहर राजमार्ग पर खरखौदा बाईपास के नालपुर कट के पास एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया है। यह हादसा मंगलवार रात करीब 11 बजे हुआ। हापुड़ से मेरठ लौटते समय एफजेड मोटरसाइकिल पर अबूजर वाहन चला रहे थे, जबकि रामिश पीछे बैठे थे। पुलिस के अनुसार, पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार और लापरवाही से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रामिश पिछले टायर के नीचे आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। चालक अबूजर को गंभीर चोटें आई हैं।
https://ift.tt/0cSJpfN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply