मेरठ में DIG आवास के सामने की सड़क पर CM ग्रिड योजना के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसे RCC कांट्रेक्टर द्वारा बनाया जा रहा है। कंपनी द्वारा पुलिस लाइन में अस्तबल के पास अस्थायी ऑफिस और सरिया रखा जा रहा था। कंपनी द्वारा यहां पुलिस की बिजली से सरिया काटने की वीडियो वायरल हुई थी इसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पूरा ऑफिस और कंपनी का सभी सामान लाइन से बाहर भिजवा दिया गया। इंजीनियर ने कहा था क्या हुआ बिजली चुरा ली तो कंपनी के इंजीनियर राजीव अग्रवाल से जब बिना कनेक्शन के लाइट का इस्तेमाल करने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि हमारे यहां जनरेटर चलता है और अगर कुछ देर पुलिस लाइन की बिजली इस्तेमाल कर भी लिया तो उसमे दिक्कत क्या है। स्थानीय जनप्रतिनिधि ने भी किया था विरोध स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि रचित गुलाटी ने भी कंपनी द्वारा इस्तेमाल की जा रही पुलिस की बिजली का विरोध किया था। उनका कहना था कि कंपनी के पास यहां कोई बिजली का कनेक्शन नहीं है और भारी मात्रा में सरिया यहां पुलिस की बिजली से काटा जाता है। SP लाइन ने लिया था संज्ञान खबर प्रकाशित होने के बाद पूरी घटना के बारे में SP ट्रैफिक/ लाइन राधवेंद्र कुमार मिश्र ने संज्ञान लेते हुए कंपनी का कार्य की जांच की थी। उसके बाद पुलिस लाइन से कंपनी का सभी सामान और अस्थायी ऑफिस वहां से बाहर कर दिया गया।
https://ift.tt/cbuTESr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply