मेरठ नगर निगम के वार्ड 40 में ब्रहमकुमारी आश्रम के सामने बने पार्क और उसके आसपास की नालियों की सफाई को लेकर लंबे समय से कॉलोनी के लोग नगर आयुक्त के पास पहुंच रहे हैं, इसके बाद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। लोगों ने बताया कि हमने अपनी समस्या से स्वास्थ्य अधिकारी को भी अवगत कराया लेकिन उन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं हुई। गायब हो गया विधायक का पत्र शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचे लोकदल के क्षेत्रीय सचिव नरेश मल्लापुर ने बताया कि वह इस कॉलोनी के अध्यक्ष भी हैं। इसको लेकर उन्होंने एक पत्र कुछ महीनों पहले विधायक से भी लिखवाकर दिया था। इसके बाद भी सुनवाई तो हुई नहीं और वह पत्र भी कार्यालय में गायब हो गया। एक साल से कर रहे शिकायत उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि हम जब भी आते है आश्वासन मिल जाता है। इसके बाद अधिकारी फिर उस फाइल को दाब देते हैं। सांसद राजकुमार सांगवान ने भी इस समस्या को लेकर एक पत्र लिखा है। अगर जन प्रतिनिधियों के कहने पर भी जनहित के कार्य नहीं होंगे तो आम जनता अपनी सुनवाई के लिए किस पर भरोसा करेगी।
https://ift.tt/g2Nj4nW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply