मेरठ में घने कोहरे और ठंड के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए यातायात पुलिस ने विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही, आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं। यातायात पुलिस का उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराना है। इन हेल्पलाइन नंबरों में कंट्रोल रूम, रिस्पांस व्हीकल, एम्बुलेंस और रिकवरी सेवाओं से जुड़े संपर्क शामिल हैं, ताकि लोगों को तत्काल मदद मिल सके। काशी टोल प्लाज़ा, मेरठ क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम नंबर 9105558900, रिस्पांस व्हीकल 9105558901, एम्बुलेंस 9105558902 और रिकवरी सेवा 9105558904 उपलब्ध कराई गई है। एनएच-58 मेरठ–मुजफ्फरनगर मार्ग पर सिवाया फी प्लाजा पर तैनात एम्बुलेंस (यूपी 15 एफटी 7354) का संपर्क नंबर 7500130005 है। इसी मार्ग पर परतापुर से भंगेला के बीच रूट पेट्रोल व्हीकल (यूपी 15 ईटी 8818) तैनात है, जिसका नंबर 750130003 है। क्रेन (यूपी 15 एफटी 1072) सिवाया फी प्लाजा पर उपलब्ध है, जिसका नंबर 7500130002 है। इसके अतिरिक्त, सिवाया कंट्रोल रूम 8859895714 और टोल हेल्पलाइन 9756880808 भी जारी की गई है। एनएच-119 मेरठ–नजीबाबाद मार्ग पर छोटा मवाना फी प्लाजा पर एम्बुलेंस (यूपी 15 जेटी 3215) का नंबर 6398317658 है। गंगानगर से बेहसूमा के बीच रूट पेट्रोल व्हीकल (यूपी 15 जेटी 2807) का नंबर 6395904685 और चोला मवाना फी प्लाजा पर क्रेन (यूपी 15 जेटी 3184) का नंबर 6398353568 है। एनएच-235 मेरठ–बुलंदशहर मार्ग पर काली मेरठ में एम्बुलेंस (यूपी 32 एनएन 6750) का नंबर 6397375214 है। शकरपुर से टाटरपुर तक रूट पेट्रोल व्हीकल (यूपी 32 जेएन 4437) का नंबर 8126018517 और कैली मेरठ पर क्रेन (यूपी 37 टी 5473) का नंबर 6398000349 उपलब्ध है। यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाएं, फॉग लाइट का प्रयोग करें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सहायता प्राप्त करें।
https://ift.tt/9k7oJMR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply