मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक सड़क हादसा हुआ। गांव मटौर के सामने घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह हाईवे पर घना कोहरा था, जिससे दृश्यता (विजिबिलिटी) काफी कम थी। इसी दौरान हरिद्वार की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई और सवार युवक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर दौराला थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है। घायल युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसके पास से कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला है। पुलिस युवक की पहचान सुनिश्चित करने और उसके परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है। आसपास के सभी थानों को भी घटना की जानकारी दी गई है, ताकि लापता व्यक्तियों की रिपोर्ट से मिलान किया जा सके। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि घने कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाएं, फॉग लाइट का उपयोग करें और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। पुलिस के अनुसार, कोहरे के कारण हाईवे पर तेज गति से वाहन चलाना खतरनाक साबित हो रहा है, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार कार चालक की तलाश जारी है।
https://ift.tt/8PoxliN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply