मेरठ के गांधी बाग से मोदीपुरम जाने वाली रुड़की रोड पर तेंदुआ देखे जाने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है। तेंदुए की मौजूदगी की खबर मिलते ही राहगीरों, छात्रों और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया। इसी दौरान कैंट क्षेत्र में एक घायल जानवर भी मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उसे तेंदुए ने ही घायल किया है। कैंट क्षेत्र में मिला घायल जानवर
जिला वन अधिकारी वंदना फोगाट ने बताया कि कैंट क्षेत्र से तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिली थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है। टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पंजों के निशान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच करेगी। इसके साथ ही वहां मिले घायल जानवर के संबंध में भी यह पता लगाया जा रहा है कि वह किस जानवर के हमले में घायल हुआ है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मौके पर पहुंच दी सूचना विवि के छात्र नेता विनीत चपराणा ने सूचना मिलते ही DFO को जानकारी दी और मौके पर पहुंचे । उन्होंने कहा कि शहर में समय समय पर तेंदुआ दिखाई देता रहता है। ऐसे में वन विभाग को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है ताकि ऐसे रिहायशी इलाके में जनता को सुरक्षित रखा जा सके। पिंजरा और कैमरा लगाया वन अधिकारी वंदना फोगाट ने बताया कि अभी तक कुछ भी ऐसा नहीं मिल सका कि जिस से स्पष्ट हो सका है कि जिस तेंदुए का पता चल सके। इसके बाद भी सावधानी बरतते हुए ट्रैप कैमरा और पिंजरा लगवा दिया गया है। आसपास में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। मौत में नहीं हुआ स्पष्ट वन रेंजर रविकांत चौधरी ने बताया कि एक नील गाय का बच्चा वहां घायल अवस्था में मिला लेकिन उसमें यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि तेंदुए ने हमला किया है। अन्य जो एक नील गाय मृत मिली है उसपर कुछ भी ऐसा घाव नहीं है जो यह साबित कर सके कि तेंदुए ने हमला किया है।
https://ift.tt/iYoQvTq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply