मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड, नीला ड्रम कांड पर एक वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। जल्द ही यह वेब सीरीज ओटीटी पर नजर आएगी। इस वेबसीरीज में दर्शक मुस्कान-साहिल ने किस तरह सौरभ की हत्या कर लाश को नीले ड्रम में सीमेंट के घोल से सील किया था इस घटना को देखा जाएगा। सीरीज का टाइटल हनीमून से हत्या है। हनीमून से हत्या की पूरी कहानी ZEE5 एक ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्री सीरीज लेकर आया है जो मेरठ के सौरभ हत्याकांड पर बेस्ड है और उसी को मद्देनजर रखते हुए बनाई गई है। ये वैवाहिक हत्याओं को करीब से दिखाती है, जिनमें पत्नियां अपने पतियों की हत्या करती हैं। इस सीरीज में शादीशुदा जिंदगी की शुरूआत से आगे तक की कहानियां हैं। यह डॉक्यूमेंट्री 9 जनवरी, 2026 को ZEE5 पर रिलीज होगी। ‘हनीमून से हत्या’ में पांच एपिसोड हैं और यह हिंदी भाषा में उपलब्ध होगी। इसका फर्स्ट पोस्टर रिवील हो चुका है।
सच्ची कहानी पर बनी है ये सीरीज
यह सच्ची कहानी पर बनी सीरीज कई इंटरव्यूज और एक्टिंग के जरिए उन महिलाओं की चौंकाने वाली कहानियां बयां करती है जिन्होंने अपने पतियों की जान ले ली। यह डॉक्यूमेंट्री केवल अपराधों पर ही ध्यान नहीं देती, बल्कि उनके पीछे के जटिल कारणों की पड़ताल करती है और देखने में सामान्य लगने वाली शादियों की परतों को खोलकर उनके भीतर छिपे काले रहस्यों को उजागर करती है।
https://ift.tt/fUibtPB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply