SSP आवास से चंद कदमों की दूरी पर बेखौफ बदमाश एक होटल के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी कर ले गए। पूरी घटना पास ही लगे एक CCTV कैमरे में कैद हुई है, जिसमें दोनों चोरों के चेहरे भी साफ दिखाई पड़ रहे हैं। पुलिस दोनों की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। पहले चोरी की तीन तस्वीरों पर : पहले एक नजर वारदात पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर गली नंबर 9 में अमित अग्रवाल का परिवार रहता है। जुलाई में ही उन्होंने एक नई स्कूटी खरीदी है। रविवार दोपहर अमित की पत्नी संगीता अग्रवाल स्कूटी लेकर लालकुर्ती थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल आईं थी। बाहर स्कूटी खड़ी कर वह अंदर चली गईं। इसी दौरान किसी ने स्कूटी चोरी कर ली। संगीता होटल से बाहर निकलीं तो स्कूटी ना पाकर हैरान रह गईं। पुलिस कंट्रोल रूम को दी सूचना संगीता ने होटल से बाहर आकर आस पास स्कूटी की काफी तलाश की लेकिन स्कूटी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया। कुछ ही देर में डायल 112 पुलिस व लालकुर्ती पुलिस दोनों वहां गईं और स्कूअी की तलाश में जुट गईं। 9 सेकेंड में खोल लिया लॉक होटल के बाहर खड़ी स्कूटी को शातिर चोर महज 31 सेकेंड में ही चोरी कर ले गए। CCTV कैमरे में दोनों चोर दिखाई पड़ रहे हैं। वह किस तरह से केवल 6 सेकेंड में नई स्कूटी का ताला खोल लेते हैं और फिर आराम से उसे लेकर फरार हो जाते हैं। फुटेज में एक व्यक्ति उनको कुछ कहता दिखाई दे रहा है लेकिन शायद उसे पता नहीं था कि दोनों वाहन चोर हैं। लोकेशन ट्रेस कर रही पुलिस CO नवीना शुक्ला ने बताया कि जिस जगह से स्कूटी चुराई गई है, वहीं पास में एक CCTV कैमरा लगा था। दोनों चोर उसमें स्पष्ट दिखाई पड़ रहे हैं। पुलिस की एक टीम उनकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए CCTV कैमरे खंगाल रही है। सीओ का कहना है कि जल्द आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। लगातार बढ़ रही वाहन चोरी सोतीगंज बंद होने के बाद वाहन चोरी की वारदातों में 70 प्रतिशत तक गिरावट आई थी लेकिन अब एक बार फिर वाहन चोर सिर उठाने लगे हैं। पिछले 15 दिन में अकेले शहरी क्षेत्र से ही दर्जनभर दुपहिया वाहन चोरी हो चुके हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि थानेदारों को निर्देशित किया गया है, वह इन घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाएं।
https://ift.tt/mZzkDan
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply