मेरठ के एमआईईटी कॉलेज में एक छात्रा की पिटाई का पार्ट 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना में दो छात्राएं एक अन्य छात्रा को लात-घूसों और बेल्ट से पीटती नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो कॉलेज परिसर के ग्राउंड का बताया जा रहा है। इसमें एक छात्रा जमीन पर बैठी दिख रही है, तभी दो अन्य छात्राएं उसके बाल पकड़कर उसे लात-घूसों से पीटना शुरू कर देती हैं। वीडियो में पीड़िता खुद को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन हमलावर छात्राएं लगातार उस पर हमला करती रहती हैं। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि पास में मौजूद कुछ अन्य छात्राएं भी एक और छात्रा की पिटाई कर रही हैं। घटना के दौरान कई छात्र-छात्राएं तमाशबीन बने रहे और किसी ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की। यह घटना दो दिन पहले दीवान कॉलेज के बाहर हुई एक अन्य छात्रा की पिटाई के वीडियो के वायरल होने के बाद सामने आई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद छात्राओं की सुरक्षा, कॉलेज प्रशासन की लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कॉलेज परिसर में इस तरह की हिंसा कैसे हो रही है। फिलहाल, वीडियो का संज्ञान लिए जाने की चर्चा है। कॉलेज प्रशासन और पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं, यह देखना बाकी है।
https://ift.tt/EynrZ78
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply