DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेरठ के आबूलेन पर मनचलों की गुंडई, कार में तोड़फोड़:कार में बैठी युवती दहशत में चिल्लाती रही, मदद को कोई नहीं आया…VIDEO वायरल

शहर की कानून व्यवस्था को असामाजिक तत्व खुली चुनौती देने लगे हैं। ताजा मामला सदर आबूलेन बाजार का सामने आया है, जहां मनचलों ने मंगलवार दोपहर करीब 10 मिनट तक जमकर कहर बरपाया। मामूली नोकझोंक के बाद दबंगों ने एक कार में सरेराह तोड़फोड़ की और फिर धमकी देकर फरार हो गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि आस पास कहीं भी पुलिस दिखाई नहीं दी और ना ही भीड़ से कोई विरोध करने का साहस ही दिखा पाया। पहले एक नजर डालते हैं वारदात पर गंगा नगर निवास शुभम शर्मा मंगलवार दोपहर को अपनी कार से साकेत से होते हुए आबूलेन आ रहे थे। उनके साथ कार में एक युवती भी थी। बताया जाता है कि दयानंद नर्सिंग होम के निकट स्कूटी सवार तीन मनचलों ने कार में मौजूद युवती को देखकर छींटाकशी शुरु कर दी। कार चला रहे शुभम ने नजर अंदाज किया तो कुछ दूरी पर स्कूटी सवार उन युवकों ने कार पर ठक…ठक करना शुरु कर दिया। शुभम ने शीशा नीचे कर टोका तो वह उल्टे सीधे इशारे करने लगे। शुभम कार लेकर आगे बढ़ गए। आबूलेन पर कार में कर दी तोड़फोड़ स्कूटी सवार दबंगों की मनमानी का सिलसिला यहीं नहीं थमा। उन्होंने कार का पीछा करना शुरु कर दिया। बेगमपुल चौराहे से वह कार के पीछे लग गए। अचानक राजमहल होटल के सामने आधा दर्जन युवकों ने कार को रोक लिया। एक युवक कार के बोनट पर चढ़ गया और फ्रंट शीशा तोड़ने लगा। दूसरे ने साइड मिरर के साथ ही ड्राइविंग सीट वाले शीशे पर लात घूंसे बरसाने शुरु कर दिए। अंदर शुभम के साथ मौजूद युवती दहशत में जोर से जोर से चिल्लाने लगी लेकिन कोई मदद नहीं मिली। मूकदर्शक बनी देखती रही भीड़ हमलावर बेखौफ थे। आस पास अच्छी खासी भीड़ मौजूद थी लेकिन उनके चेहरे पर जरा भी डर नहीं दिखा। वह मनमानी करते जा रहे थे और भीड़ मूकदर्शक बनी थी। एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं दिखा, जिसने इन दबंगों का विरोध जताया हो। चौकाने वाली बात यह रही कि यहां से चंद कदमों की दूरी पर आबूलेन पुलिस चौकी थी लेकिन वहां भी किसी ने सूचित नहीं किया। कार में तोड़फोड़ करते हुए हमलावर आराम से फरार हो गए। वारदात के बाद पहुंची पुलिस हमलावर वारदात कर आराम से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने खासी नाराजगी व्यक्त की। शुभम कारोबारी परिवार से संबंध रखते हैं। इस हमले की सूचना मिलते ही काफी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गए। उन्होंने वारदात पर नाराजगी व्यक्त की और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। कुछ वीडियो उपलब्ध कराए गए आबूलेन पर दिन दहाड़े गुंडई का जो वीडियो वायरल हुआ है, वह एक कार सवार द्वारा बनाया गया है। बाहर लोगों की भीड़ थी लेकिन हर कोई दहशत में दिखाई दिया। कार में बैठे एक शख्स ने चुपचाप इन दबंगों की वीडियो बनाई और पुलिस को उपलब्ध करा दी। कुछ और वीडियो पुलिस को मिले हैं, जिनमें स्कूटी सवार हमलावर दिखाई दिए हैं। पुलिस उनको चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।


https://ift.tt/xRGrkZA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *