मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रोहटा रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लगभग 8 से 10 गाडियों में सवार कुछ युवक हूटर बजाकर और कार की खिड़कियों से निकलकर रील बनाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो निखिल जैन नाम के युवक ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा कि इनकी वजह से सड़क पर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि इस प्रकार का हुडदंग सड़क पर एक्सीडेंट का कारण बनता है। मंगलवार का ही है वीडियो वायरल वीडियो मंगलवार की सुबह का है। वीडियो बनाने वाले युवक ने बताया कि इस हुडदंग के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया था। देखने में ऐसा लग रहा था कि ये छात्र किसी स्कूल या कॉलेज के फेयरवैल पार्टी में जा रहे थे। लगातार वायरल हो रहे ऐसे वीडियो सड़कों पर कार सवारों के इस प्रकार के हुडदंग हाईवे से लेकर शहर के बीच तक लगातार वायरल हो रहे हैं। कुछ दिन पहले ही बेगमपुल पर भी इसी प्रकार का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दो लोगों पर मुकदमा किया था। वीडियो के आधार पर कार्रवाई- SSP एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि वीडियो के आधार पर हुडदंग करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है। इसमें कुछ गाड़ियों के नंबर भी दिखाई दे रहे हैं। उन्हीं के आधार पर हुडदंग करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/mGvWTj9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply