सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अब मेरठ का कोट पहनेंगे। मेरठ में सपा नेता और जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक ने अखिलेश यादव के लिए कोट का ऑर्डर दिया है। सम्राट मलिक वही कार्यकर्ता हैं जिसके कोट की तारीफ खुद अखिलेश यादव ने संसद के बाहर की थी। उन्होंने कहा था कि मुझे भी ऐसा कोट मंगा दो। इस तारीफ के बाद अब सम्राट मलिक अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए वही कोट तैयार करा रहे हैं। सम्राट मलिक ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान इस कोट से जुड़े अपने अनुभव बताए..पढ़िए…
सबसे पहले अखिलेश यादव ने जो तारीफ की वो पढ़िए…. अखिलेश यादव दिल्ली में लोकसभा के बाहर अपनी गाड़ी में बैठने जा रहे थे। तभी उनके पास जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक आ गए। सम्राट- नमस्ते भैया… अखिलेश- नमस्ते, तुम्हारा कोट बहुत अच्छा है। सम्राट- जी भैया। अखिलेश- हमको भी सिलवा दो एक। सम्राट- जी भैया, जरूर। अखिलेश- कहां से सिलवाते हो ये। सम्राट- मेरठ के विद्यार्थी खादी भंडार से। इसके बाद अखिलेश मुस्कराते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। अब सम्राट मलिक का इंटरव्यू पढ़िए… सवाल- अखिलेश यादव ने आपकी तारीफ की इस पर क्या कहना चाहेंगे?
जवाब- दरअसल हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष इतने सरल स्वभाव के हैं वो जब भी अपने कार्यकर्ताओं से मिलते हैं तो उनके मुंह से ऐसी बात निकलती है जो उनके कार्यकर्ताओं के दिल को छू लेती है। आज हर दल का कार्यकर्ता यही कहता है कि नेता हो तो अखिलेश यादव जैसा हो। मैं संसद गया था अचानक पता चला कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आ रहे हैं तो मैं उनसे मिलने की इच्छा से वहां खड़ा हो गया। उनकी मुझ पर नजर पड़ी तो उन्होंने मुझसे पूछा कि कहां से बनवाया मैंने बताया कि मेरठ के विद्यार्थी खादी भंडार से मैंने ये कोट बनवाया है। सवाल- क्या आप अखिलेश जी के लिए कोट ले जाएंगे?
जवाब- उन्होंने कहा कि मेरे लिए भी लेकर आना। अब मैं उनके लिए ये कोट लेकर जाऊंगा। विद्यार्थी खादी की दुकान से ही उनके लिए ये कोट तैयार कराऊंगा। अखिलेश जी का आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है। मैं उनके लिए एक लांट कोट तैयार करा रहा हूं, 7 दिनों के अंदर वो बन जाएगा फिर मैं उन्हें वो कोट दूंगा। सवाल- जिस तरह उन्होंने आपको रिकगनाइज किया उस पर क्या कहेंगे?
जवाब- आप समझिए कि अखिलेश यादव जैसा व्यक्तित्व सिर्फ एक कोट के लिए मुझसे बात कर रहा है। वो हजारों कोट ले सकते हैं, लाखों कोट वो लोगों को बांट सकते हैं। लेकिन उनका अपने कार्यकर्ता के प्रति ये लगाव देखिए कि वो मुझसे इस कोट को मांग रहे हैं। सवाल- लेकिन अखिलेश यादव जैकेट पहनते हैं यहां कोट कैसे देंगे?
जवाब- मैंने उनको एकाध बार कोट में देखा था। अब ठंड का सीजन भी है इस सीजन में अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कोट पहनेंगे तो वो और स्मार्ट दिखेंगे। इसलिए मैं उनके लिए ये कोट जरुर लेकर जाऊंगा। 2014 में पहली बार मैं माननीय अखिलेश जी से मिला हूं। इसके बाद से अब तक लगभग 200 बार उनसे मिल चुका हूं। हम जब तक जिएंगे तब तक सपा के लिए काम करेंगे। सवाल- आपकी इस कोट के पीछे क्या कहानी है?
जवाब- मैं जबसे छात्रसंघ का नेता बना हूं तभी से इस लांग कोट को पहन रहा हूं। मेरे पिताजी की यहीं कचहरी में ऑफिस है वो वकील हैं तो वो हमेशा विद्यार्थी खादी से ही अपने कपड़े लेते हैं।सबसे पहले मैंने वहां से नेहरु जैकेट लिया, अब तो अपने कुर्ते,जैकेट, कोट सब वहीं से लेता हूं। पिछले 2014 से यहीं से कपड़े ले रहा हूं। पिताजी वो वीडियो देखकर बहुत खुश भी हुए हैं। सवाल- कभी गुड़, गन्ना और अब कोट आप ये तोहफे क्यों देते हैं?
जवाब- दीवाली पर जब मैं अध्यक्ष जी से मिला तो उनको मैंने गन्ने दिए है। तब उन्होंने मुझसे कहा कि किसानों से कहना कि सपा की सरकार बनी तो गन्ने का दोगुना रेट देंगे। इस वीडियो से मेरे सभी साथी भी खुश हैं। सपा किसानों की पार्टी है। ये समतामूलक समाज है सपा सबको समान समझती है। पीडीए में यहां सबको आगे बढ़ाने का काम किया जाता है। हम जमीन से जुड़कर रहना चाहते हैं इसलिए गुड़, गन्ना ये लेकर जाते हैं।
अब पढ़िए कौन हैं सम्राट मलिक ? 2014 में छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीता था साल-2020 में सम्राट मलिक ने 25 साल की उम्र में सपा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था। वह वार्ड नंबर- 14 के जिला पंचायत सदस्य हैं। सम्राट 2014 में डीएन डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे थे। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, सम्राट की जन्मतिथि 10 जुलाई, 1996 है। ऐसे में सम्राट जिले में सबसे कम उम्र में चुनाव जीतने वाले जिला पंचायत सदस्य बन गए थे। सम्राट पर 14 आपराधिक मामले दर्ज सम्राट मलिक की सपा के विरोधी पार्टी के कार्यक्रमों में कभी काले झंडे दिखाने, तो कभी बखेड़ा करने के मामले में पुलिस लगातार गिरफ्तारी करती रही है। कभी घर में नजरबंद किया, तो कभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से एक दिन पहले ही हिरासत में लेकर 24-24 घंटे थाने में रखा। उन पर 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 15 से ज्यादा बार गिरफ्तारी हो चुकी है।
https://ift.tt/hXrDeVL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply