DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेरठ कांग्रेस ने SIR अभियान पर उठाए सवाल:प्रक्रिया में खामियां गिनाईं, NRC से की तुलना

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने बुढ़ाना गेट स्थित पार्टी कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान में आ रही समस्याओं को लेकर गंभीर प्रश्न उठाए गए। कांग्रेस ने इस अभियान की तुलना राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) से भी की। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सैयद आमिर रज़ा ने बताया कि चुनाव आयोग ने बिना पर्याप्त तैयारी के यह SIR प्रक्रिया 12 राज्यों में लागू कर दी है, जिससे जनता और बूथ लेवल अधिकारी (BLO) दोनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई BLO को बिना उचित प्रशिक्षण के फील्ड में उतार दिया गया, जिसके कारण उन्हें ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया की पूरी जानकारी नहीं है। इसके साथ ही लोगों तक फॉर्म अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं, जिससे मतदाताओं को दिक्कत हो रही है। रज़ा के अनुसार, 2003 की मतदाता सूची में लोगों को अपने मकान नंबर नहीं मिल रहे, जिसके कारण वे नाम खोजने में असमर्थ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम बहुल इलाकों में BLO एक ही जगह बैठकर काम करते हैं, समय से पहले घर चले जाते हैं और फोन भी नहीं उठाते। इन समस्याओं को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने मांग की कि SIR अभियान की समय सीमा बढ़ाई जाए और BLO को पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। जिला उपाध्यक्ष राकेश कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जिला प्रशासन की मदद करने के लिए तैयार है। प्रेस वार्ता में सैयद आमिर रज़ा, उदयवीर त्यागी, राकेश कुशवाहा, नसीम सैफी, अरुण कौशिक, तरुण शर्मा, अवनीश पंवार, उमरदराज़, सुशीला कोली, हाजी शबनूर, इरशाद सैफी, इमरान सैफी, विजय चिकारा, मुरसलीन चौहान, रईस चौहान, फरमान चौहान, सोनू प्रजापति, अताउल्लाह शेख सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


https://ift.tt/jrgHOvU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *