मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पावली खास बीते में 21 नवंबर की रात करीब 8 बजे बच्चों के झगड़े को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था। यह विवाद जल्द ही पथराव और मारपीट में बदल गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। ग्रामीणों ने इस घटना के विरोध में मेरठ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। शिकायत के अनुसार, अनुसूचित जाति और सैनी समाज के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। जब दोनों पक्षों ने मिलकर समझौता करने की बात की, तो आशीष पुत्र रत्नम सिंह ने गांव के माध्यम से धमकी भरा संदेश भेजा और समझौता न करने की बात कही। इसके बाद चमार समाज के लोगों पर पथराव किया गया और लोहे की रॉड से हमला किया गया। हमले में भूपेंद्र पुत्र केवल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। छोटू पुत्र सोमपाल के हाथ दो जगह से टूट गए और सिर में भी चोटें आईं। सनी पुत्र करण सिंह के सिर में एक टांका आया, और पिंटू पुत्र जयपाल सिंह के सिर में भी चोट लगी। रास्ते में जो भी आया, उस पर हमला कर घायल कर दिया गया था। घटना की सूचना मिलने पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया था। पीड़ितों ने उसी रात 21 नवंबर को करीब 10:30 बजे थाना कंकरखौड़ा में रिपोर्ट लिखवाने की कोशिश की, लेकिन उनकी रिपोर्ट तुरंत दर्ज नहीं की गई। इस संबंध में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की है। पीड़ितों का आरोप है कि उनकी रिपोर्ट 23 नवंबर को दर्ज की गई, जबकि उनके खिलाफ भी एक एफआईआर दर्ज कर दी गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने 21 नवंबर को ही प्रार्थना पत्र दिया था। इसके अलावा, सैनी समाज के सूरज पुत्र रूपलाल ने उन्हें 26 नवंबर को ‘सूरज न देखने’ की धमकी भी दी है।
https://ift.tt/z9pHajW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply