मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात चोरों ने दो मंदिरों को निशाना बनाया। कमिश्नर आवास के ठीक सामने स्थित संतोषी माता मंदिर और उससे 200 मीटर दूर गोपाल मंदिर के दानपात्र तोड़कर लाखों रुपए की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए गए। इस घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। संतोषी माता मंदिर में चोर बिजली के पोल के सहारे अंदर घुसे। उन्होंने सीधे दानपात्र को निशाना बनाया। सुबह करीब 5 बजे आरती के लिए मंदिर पहुंचे पुजारी अवनीश मिश्रा ने दानपात्र को टूटा हुआ पाया। उसमें रखे लगभग तीन लाख रुपए नकद और चढ़ाए गए जेवरात गायब थे। दोनों मंदिरों में 200 मीटर की दूरी अवनीश मिश्रा ने तत्काल मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव सनी, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा और सेक्रेटरी रघुवीर शरण को घटना की सूचना दी। समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया गया। पुलिस जांच शुरू ही कर रही थी कि इसी दौरान पता चला कि संतोषी माता मंदिर से 200 मीटर दूर स्थित गोपाल मंदिर में भी उसी रात चोरी हुई है। छत के रास्ते से अंदर घुसे गोपाल मंदिर में चोर छत के रास्ते से अंदर घुसे। उन्होंने वहां भी दानपात्र तोड़कर लाखों रुपए का दान चोरी कर लिया। चोरों ने मंदिर के पास स्थित एक चाय के खोखे से भी नकदी चुराई। गोपाल मंदिर के पुजारी पंडित रोशन शास्त्री के अनुसार, चोरी सुनियोजित तरीके से की गई थी। यह पूरी वारदात कमिश्नर आवास के ठीक सामने हुई है। इस क्षेत्र को आमतौर पर कड़ी पुलिस गश्त और उच्च सुरक्षा वाला माना जाता है। ऐसे में प्रशासन के सबसे सुरक्षित इलाके में हुई इस चोरी ने स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
https://ift.tt/4kVYsft
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply