मेरठ कचहरी में गुरुवार को हंगामा हो गया। यहां सालों से चैंबर के लिए भटक रहे कुछ अधिवक्ताओं ने रातों रात खुद ही चैंबर तैयार कर डाला। सुबह टीम पहुंची तो बखेड़ा हो गया। इन अधिवक्ताओं ने खुद को चैंबर में लॉक किया और फांसी के फंदे लटका दिए। उनका कहना था कि अगर उन्हें हटाने का प्रयास किया तो वह फांसी लगाकर जान दे देंगे। फिलहाल टीम वहां से लौट गई है, और सभी अधिवक्ताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। पहले एक नजर पूरे मामले पर
कचहरी में प्याऊ चौराहे के पास काफी पुरानी एक जगह है। लंबे समय से यहां कूड़ा डाला जा रहा था। गुरुवार सुबह अधिवक्ता कचहरी पहुंचे तो देखा कूड़े वाली जगह पर नया चैंबर खड़ा हो गया है। पता चला कि कुछ अधिवक्ताओं ने रातों रात यह चैंबर बनाया है, जिसकी दीवारें लोहे के जाल से तैयार की गई हैं। देखते ही देखते विरोध होने लगा और मौके पर पुलिस आ गई। कई घंटे हंगामा होता रहा लेकिन अधिवक्ताओं ने चैंबर हटाने से इंकार कर दिया। प्रभारी अधिकारी पहुंचे मौके पर
रातोंरात तैयार हुए चैंबर की भनक लगते ही कचहरी में खलबली मच गई। केंद्रीय नजारद जनपद न्यायालय मेरठ के प्रभारी अधिकारी नाजिर आलोक द्विवेदी वहां आ गए और अधिवक्ताओं से बात की। अधिवक्ताओे ने खुद को लॉक कर लिया। बाहर से ही आलोक द्विवेदी ने उनसे बात की और समझाने का प्रयास किया लेकिन अधिवक्ता कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। इसके बाद वहां पुलिस फोर्स बुला ली गई। सीओ सिविल लाइन पहुंचे कचहरी
कचहरी में अवैध कब्जे पर हंगामे की सूचना पाकर सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी वहां पहुंच गए। उनके साथ काफी फोर्स रही। उन्होंने अधिवक्ताओं से चैंबर खुलवाने का प्रयास किया तो विवाद और बढ़ गया। आस पास के अधिवक्ता भी विरोध में खड़े हो गए। धमकी देने पर बना लिए फंदे
पुलिस की मौजूदगी में अधिवक्ताओं से बात की जा रही थी लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने धमकाया तो वह और ज्यादा उग्र हो गए। उन्होंने सामने के सामने फंदे तैयार किए और जबरदस्ती करने पर फांसी लगाकर आत्महत्या की धमकी दे डाली। सभी अधिवक्ताओं को जारी हुए नोटिस
इसके बाद मामला न्यायिक अफसरों तक पहुंच गया। उन्होंने नाराजगी जताई, जिसके कुछ देर बाद ही केंद्रीय नजारद जनपद न्यायालय मेरठ की तरफ से सभी अधिवक्ताओं को नोटिस जारी कर दिए गए। नोटिस जारी होने के बाद अधिवक्ताओं ने कहा कि वह अपने भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका आंदोलन युवा अधिवक्ताओं के लिए है। अधिवक्ताओं ने शुरू किया धरना
इस विरोध के बाद अधिवक्ताओं ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि प्रशासन उन पर दबाव बना रहा है लेकिन वह नहीं दबेंगे। वह यहां से नहीं जाएंगे। अब रात में भी वह सभी वहीं पर रुकेंगे। कुछ वरिष्ठ अधिवक्ता भी उन्हें समझाने पहुंचे लेकिन उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया।
https://ift.tt/IhvslBY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply