मेरठ में नशे के कारोबार से जुड़े एक बड़े खुलासे में पुलिस ने लाखों रुपये की चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक चर्चित ड्रग माफिया का बेटा शामिल है। इस कार्रवाई के बाद नशे के नेटवर्क में राजनीतिक संरक्षण की आशंकाओं को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस ने ड्रग माफिया तस्लीम के बेटे शाबाज को परतापुर थाना क्षेत्र स्थित कांशी टोल प्लाजा के पास से मुखबिर की सूचना पर दबोचा। शाबाज और उसका भाई लोहियानगर तथा लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्रों में लंबे समय से वांछित चल रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान शाबाज के साथी सलमान और एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े आधा दर्जन लोगों को भी हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने एक काली स्कॉर्पियो कार बरामद की, जिसका उपयोग नशे की आपूर्ति में होने का संदेह है। सलमान की निशानदेही पर 530 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। शाबाज रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मोहल्ला मछेरान का निवासी है और उसका नाम पहले भी नशे से जुड़े मामलों में सामने आ चुका है। सूत्रों के अनुसार, इस नेटवर्क के पीछे बड़े संरक्षण और सियासी पहुंच की भी गहन जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और ड्रग्स के इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य चेहरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस गिरफ्तारी ने मेरठ में नशे के गहरे जाल और उसकी संभावित रसूखदार जड़ों को उजागर किया है।
https://ift.tt/zSA48Tp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply