आगरा नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी और मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह के बीच विवाद में नया ट्विस्ट आ गया है। भतीजे हर्ष दिवाकर के समर्थन में सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को आड़े हाथों लेने वाली मेयर ने अपना रुख बदला है। उनका कहना है कि नगर निगम में कोई विवाद नहीं है। गलतफहमियां हैं…साथ बैठाकर उन्हें दूर किया जाएगा। मेयर के भतीजे हर्ष दिवाकर पर आरोप है कि उन्होंने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान सहायक नगर आयुक्त के साथ मारपीट की। उनके साथ अभद्रता की। इसको लेकर नगर निगम के कर्मचारी उनके समर्थन में उतर आए। हर्ष दिवाकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने मंगलवार को नगर निगम में तालाबंदी कर कामकाज ठप कर दिया। बुधवार को वर्कशॉप से वाहन नहीं निकलने दिए। गुरुवार को कमिश्नरी में मंडलायुक्त को ज्ञापन दिया। इस बीच मेयर ने भी सहायक नगर आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भ्रष्टाचार को लेकर न सिर्फ शासन में उनकी शिकायत की बल्कि सोमवार को आगरा आए मुख्यमंत्री के समक्ष भी उन्होंने सहायक नगर आयुक्त का मुद्दा उठाया। मगर, अब उनका रुख बदला हुआ है।
पहले पढ़िये मंगलवार को मेयर ने क्या कहा था…
मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने डंके की चोट पर कहा था-अगर हर्ष गलत होगा तो मैं खुद उसे पुलिस के पास ले जाऊंगी। घटना के सबंध में अब तक कोई सबूत नहीं मिले हैं। सभी आरोप निराधार हैं। भ्रष्टाचार को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
मीडिया के साथ बातचीत में मेयर ने कहा था-सहायक नगर आयुक्त जिस कार्यक्रम में मारपीट का आरोप लगा रहे हैं, वहां सैकड़ों लोगों के मोबाइल फोन थे। मुझे अब तक घटना का कोई प्रूफ नहीं मिला है। जब से सहायक नगर आयुक्त ने मेरे भतीजे पर इलजाम लगाया है, तब से मैं ये प्रूफ इकठ्ठा करने में लगी हूं कि क्या सच में सहायक नगर आयुक्त के साथ मारपीट हुई है। उन्होंने कहा-हर्ष की इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि वह मेरे अधिकारी को हाथ लगा देगा…मेरा भतीजा है, इस तरह की हरकत कभी नहीं कर सकता। मुझे आज तक कोई प्रूफ नहीं मिला है। मैंने मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर को अवगत करा दिया है।
हर्ष को गिरफ्तार करने का जो मामला तूल पकड़ रहा है कि उसके खिलाफ एफआईआर कराइये…अगर कोई सबूत होगा तो मैं हर्ष को लेकर खुद आ जाऊंगी।
मेयर ने कहा था-हो सकता है कि भ्रष्टाचार को दबाने के लिए ये सब किया जा रहा हो। सहायक नगर आयुक्त ने जो गलतियां की हैं, जो भ्रष्टाचार किया है, उसे कहां ले जाएंगे…कागजों को कहां ले जाएंगे। मैंने मुख्यमंत्री तक ये बात पहुंचाई है। मैंने प्रमुख सचिव को सहायक नगर आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिख दिया है, अब सहायक नगर आयुक्त को जो करना है…जो षड्यंत्र रचना हैं रचें। अब क्या है मेयर का रुख
नगर निगम में छिड़े विवाद पर जब मेयर से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा-नगर निगम में कोई विवाद नहीं है। गलतफेमियां हैं…साथ बैठाऊंगी…गलतफेमियों को दूर किया जाएगा। नगर निगम के पार्षद और अधिकारी सब मेरा परिवार हैं। किसी हालत में अपने परिवार को बिखरने नहीं दूंगी। ये था मामला
मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह के भतीजे हर्ष एक बार फिर सुर्खियों में है। आरोप है कि रविवार सुबह स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हर्ष ने सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के साथ गाली गलौज और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम का कहना है-रविवार को एकलव्य स्टेडियम में कार्यक्रम था। उन्होंने आरोप लगाया है कि कार्यक्रम के दौरान मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह के भतीजे हर्ष ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट और धक्का-मुक्की की। धमकाया कि नगर आयुक्त का साथ छोड़ दो अन्यथा उन्हें पिटवा देगा।
कहा कि नगर आयुक्त की बात मानते रहोगे तो पिटाई के अलावा जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है। सहायक नगर आयुक्त का आरोप है कि पूर्व में व्हाट्सएप कॉल पर धमकी दे चुका है। वह अपने व्यक्तिगत कार्य कराना चाहता है।
https://ift.tt/dSAExRw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply