एटा स्थित वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज के बाहर लगे विद्युत पोल में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। आग की धधकती लपटें देखकर आसपास अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने निजी प्रयासों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आनन-फानन में घटना की सूचना कोतवाली नगर पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। आग ने कुछ समय के लिए भीषण रूप धारण कर लिया था और आसपास से गुजर रहे विद्युत तार भी इसकी चपेट में आ गए थे। समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। इस मामले में कोतवाली नगर थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
https://ift.tt/0lsE6g5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply