DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेडिकल-ऑफिसर अवकाश पर तो ACMO या डिप्टी सीएमओ चलाएं OPD:समय से एब डॉमिनार टेबल न भेजने पर CMO से स्पष्टीकरण तलब

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। डीएम ने विकास भवन में स्थापित कॉल सेंटर के माध्यम से सीएचसी, पीएचसी व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति जांचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी पीएचसी में मेडिकल ऑफिसर प्रतिकर अवकाश पर हो तो आवश्यकतानुसार डिप्टी सीएमओ व एसीएमओ द्वारा संबंधित ओपीडी संचालित की जाएगी। लापरवाही बर्दाश्त नहीं
डीएम ने एब डॉमिनार टेबल की उपलब्धता होने के बावजूद स्वास्थ्य केंद्रों पर समय से आपूर्ति न किए जाने पर सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी से स्पष्टीकरण तलब किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 718 एब डॉमिनार टेबल क्रय किए गए हैं, जिनमें से केवल 160 वितरित किए गए हैं। डीएम ने कहा कि इन टेबलों की उपलब्धता से नियमित टीकाकरण में सुगमता आती है, इसलिए वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक को चेतावनी, दो को प्रतिकूल प्रविष्टि
खराब कार्यप्रदर्शन पर एमओआईसी शिवराजपुर डॉ. दिलीप सिंह को चेतावनी, जबकि रूटीन इम्यूनाइजेशन में कमजोर प्रदर्शन पर एमओआईसी ककवन डॉ. अनुज दीक्षित को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार एब्डोमिनल परीक्षण में लापरवाही पाए जाने पर डॉ. धर्मेंद्र सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। 317437 के बनेंगे आयुष्मान कार्ड
डीएम ने 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक संचालित होने वाले आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान की भी समीक्षा की। जनपद में 3,17,437 व्यक्तियों को आयुष्मान योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें 1,42,811 ग्रामीण तथा 1,74,626 शहरी क्षेत्र के लाभार्थी शामिल हैं। डीएम ने डीएनए माइक्रो प्लान एवं ड्यू लिस्ट संबंधित कार्मिकों को उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 22 एवं शहरी क्षेत्रों में 45 कैंप प्रतिदिन आयोजित कराने के निर्देश दिए।


https://ift.tt/Ps9wBQV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *