मेंहदावल कस्बे में यातायात जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान कई स्थानों पर नगर प्रशासन और दुकानदारों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। प्रशासन ने दुकानदारों को नाले के आगे दुकान लगाने या सामान रखने पर प्रतिदिन जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है। अभियान के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। यह अभियान सोमवार को नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी (ईओ) पंकज कुमार के नेतृत्व और थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में चलाया गया। कस्बे के प्रमुख तिराहों और चौराहों से अतिक्रमण हटाया गया। दुकानदारों ने मुख्य बाजारों में फुटपाथ और नाले के ऊपर तक सामान लगाकर कब्जा कर रखा था, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी। नगर पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की थी। दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वे फुटपाथ छोड़कर अपनी दुकानें लगाएं ताकि पैदल चलने वालों और यातायात के लिए जगह बनी रहे। जब दुकानदारों ने इन निर्देशों का पालन नहीं किया, तो सोमवार को ईओ पंकज कुमार और एसओ सुरेंद्र सिंह पुलिस बल तथा नगर कर्मियों के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए निकले। उन्होंने फुटपाथ पर किए गए कब्जों को हटवाया और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि आज के बाद किसी भी दुकानदार ने फुटपाथ या नाले के बाहर फिर से कब्जा किया, तो उस पर जुर्माना लगाकर वसूली की जाएगी।
https://ift.tt/ZiftV9u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply