यूट्यूबर फेम मृदुल तिवारी बिग बॉस शो से निकले के बाद पहली बार अपने पैतृक शहर इटावा पहुंचे। उन्हें देखने को हजारों फैंस की भीड़ जुटी। जगह-जगह फूल माला से स्वागत हुआ। डेढ़ करोड़ की डिफेंडर में सवार होकर मृदुल 2 घंटे का 30 किलोमीटर का रोड शो करते हुए जैसे ही वेलकम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। साथ में सैकड़ों कारों और बाइकों का काफिला भी पहुंचा। कार्यक्रम स्थल पर मृदुल को देखते ही फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई। सेल्फी लेने की होड़ में फैंस ने स्टेज के पास ही कुर्सियां तोड़ डालीं। बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश करने लगे। हजारों की भीड़ के सामने पुलिस भी बेबस नजर आई। आखिरकार महज 12 मिनट रुकने के बाद मृदुल तिवारी गुस्से में आकर कार्यक्रम पूरा किए बिना ही लौट गए। पुलिस का कहना है- रोड शो में कारों और बाइकों से स्टंटबाजी की गई है। अनुमानित भीड़ की भी जानकारी नहीं दी गई थी। कई ट्रैफिक नियम टूटे हैं। रोड शो और हंगामे की तस्वीरें देखिए… अब पूरा मामला पढ़िए…
यूट्यूबर मृदुल तिवारी के बिग बॉस 19 के शो से निकलने के बाद पैतृक शहर इटावा में उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की गई थीं। शहर के जाने-माने सर्राफ व्यापारी ने रामलीला मैदान में उनके स्वागत में बड़े कार्यक्रम की तैयारी की थी। भव्य स्टेज भी सजाया गया था। दोपहर 1 बजे मृदुल अपनी कार से कठफोरी टोल प्लाजा पहुंचे। शहर से करीब 30 किलोमीटर पहले ही उनके समर्थक बाइक और कारों के काफिलों में जुटने लगे। कई जगह फूल-मालाएं, सेल्फी की होड़ और नारेबाजी होती रही। काफिला बढ़ता गया और कानून व्यवस्था कमजोर पड़ती चली गई। कई समर्थक बिना हेलमेट स्टंट करते दिखे, कुछ कारों पर बैठे हुए हाथ हिलाते आगे बढ़ते रहे। पुलिस ने कुछ देर तक रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ इतनी बड़ी थी कि ट्रैफिक कई बार ठप हो गया। 3 मिनट में बैरिकेडिंग, 10 मिनट में टूटा स्टेज
लगभग 3 बजे मृदुल तिवारी का काफिला रामलीला मैदान पहुंचा। इंतजार में खड़े हजारों युवाओं ने जैसे ही मृदुल को देखा, मैदान में भगदड़ की स्थिति बन गई। आयोजकों ने स्टेज के आगे छोटी-सी बैरिकेडिंग लगाई थी, जो भीड़ की पहली ही धक्का-मुक्की में सिर्फ 3 मिनट में ही टूट गई। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, पर नाकाम रही। इसके 10 मिनट बाद स्टेट भी टूट गया। सिर्फ 10–12 मिनट में मंच के सामने कुर्सियां टूटने लगीं। बैरिकेड गिरते ही पूरा झुंड मंच की तरफ दौड़ पड़ा। कई लोग एक-दूसरे पर गिरते रहे। हंगामा बढ़ता देखकर सुरक्षा टीम ने मृदुल को पीछे हटाया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मृदुल तिवारी गुस्से में मंच से उतरकर सीधे गाड़ी में बैठ गए। स्थानीय लोगों का आरोप- ‘नो मैनेजमेंट, सिर्फ भीड़ बुला ली’
मैदान में मौजूद लोगों ने आयोजकों पर बदइंतजामी के आरोप लगाए। स्थानीय लोगों ने बताया- इतने बड़े चेहरे को बुलाया, लेकिन न सुरक्षा थी, न कोई लाइन, न कोई व्यवस्था। लोग गिरते-पड़ते रह गए। क्लर्क INN होटल में भी भीड़ का पीछा- 2.5 घंटे ठहरे, फिर निकल गए
मंच छोड़ने के बाद मृदुल तिवारी 4 बजे के करीब क्लर्क INN होटल पहुंचे। लेकिन यहां भी भीड़ पीछे-पीछे पहुंच गई। होटल के बाहर एक बार फिर नारेबाजी और सेल्फी की होड़ चलती रही। करीब ढाई घंटे होटल में रुकने के बाद मृदुल शाम 7 बजे नोएडा के लिए रवाना हो गए। काफिले ने उड़ा दी ट्रैफिक व्यवस्था- 9 वाहनों पर 57 हजार का जुर्माना
शहर में मृदुल का काफिला जिस तरह नियम तोड़ता चला गया, उसकी वीडियो फुटेज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 9 वाहनों का चालान किया। कुल 57 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर सूबेदार सिंह ने सख्त लहजे में कहा- यह कोई शक्ति प्रदर्शन का मंच नहीं। नियम तोड़े जाएंगे तो कार्रवाई होगी ही। जानिए कौन हैं मृदुल तिवारी? मुदुल तिवारी का जन्म 7 मार्च 2001 को यूपी के इटावा में हुआ था। परिवार में पिता राघवेंद्र तिवारी, मां शशि तिवारी, दो बहनें प्रगति तिवारी और मनीषा शर्मा हैं। मृदुल ने 2018 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और सोशल मीडिया पर कॉमेडी रील्स, शॉर्ट फिल्म बनाकर पोस्ट करने लगे। कुछ ही समय में देश के जाने-माने यूट्यूबर्स में शुमार हो गए। जिसके चलते उन्हें बिगबॉस सीजन-19 में बतौर कंटेस्टेंट इनवाइट किया गया। पर 12 नवंबर को वे शो से एलिमिनेट हो गए थे। ———————————– ये खबर भी पढ़िए… ’10 रुपए का बिस्कुट’ वाले यूट्यूबर जकाती मेरठ में अरेस्ट:बच्ची-महिला पर कमेंट कर फंसे; डेढ़ घंटे बाद जमानत, माफी मांगी मेरठ के सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि करीब डेढ़ घंटे बाद उन्हें कोर्ट से जमानत भी मिल गई। दरअसल, BJP नेता राहुल ठाकुर ने शादाब के एक वीडियो पर आपत्ति जताई थी। नाबालिग बच्चियों और महिलाओं से अश्लील बातें करने का आरोप लगाया था। राहुल ठाकुर ने इंचौली थाने में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही बाल आयोग, महिला आयोग को भी शिकायत भेजी। पूरी खबर पढ़िए…
https://ift.tt/CPmB7H2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply