बस्ती जिले में एक चौंकाने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सोनहा थाना क्षेत्र के रेंगी गांव निवासी फूलचंद्र चौधरी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि एक मृतक व्यक्ति की पहचान का दुरुपयोग कर उनकी जमीन हड़पने का प्रयास किया गया है। फूलचंद्र चौधरी के अनुसार, उनके पड़ोसी गांव छनवतिया के निवासी रामदुलारे चौबे का लगभग 20 वर्ष पहले निधन हो गया था। रामदुलारे के भाइयों, राम पियारे और राम उजागिर ने वर्ष 2005 में यह भूमि फूलचंद्र के नाम बैनामा कर दी थी। यह मामला कई वर्षों तक शांत रहा, लेकिन वर्ष 2007 में इसमें एक नया मोड़ आया। शिकायतकर्ता ने बताया कि गुजरात का एक व्यक्ति बस्ती आया और उसने खुद को मृतक रामदुलारे चौबे बताया। इस व्यक्ति ने मृतक की पहचान का उपयोग करके जमीन को अन्य लोगों के नाम बैनामा कर दिया। विवाद बढ़ने पर मामला न्यायालय पहुंचा। वहां आरोपी ने अपनी पहचान साबित करने के लिए कई आईडी दस्तावेज पेश किए। जांच में ये सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए, जिससे यह पूरा मामला गंभीर धोखाधड़ी और जालसाजी का साबित हुआ। पीड़ित फूलचंद्र चौधरी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर विस्तृत शिकायत दर्ज कराई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अब मृतक की पहचान का दुरुपयोग करने वाले आरोपी, उसके सहयोगियों और इस पूरे जालसाजी के नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुट गई है।
https://ift.tt/ELIrdlg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply