DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मृतका के परिजनों के प्रति हमारी पूरी संवेदना:डॉक्टर आरके बनौधा बोले-हम चाहते है की मौत के असली कारण का पता लगाए परिजन

इंजक्शन के कथित ओवरडोज से मौत के मामले में मृतका के परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने वाले सवाल पर डॉक्टर बनौधा ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हमारा यह संस्थान का मकसद उन्हें आघात पहुंचाना तकलीफ देना नहीं। मृतक परिजनों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि पीड़ित परिजन मौत के असली कारण का पता लगाएं। लेकिन हमारी सिर्फ यही विनती कि निष्पक्ष जांच तक का तो वह इंतजार कर ले। लगातार लग रहे अनर्गल आरोपी के चलते हमारी हैसियत से कहीं ज्यादा हमारी बदनामी हो चुकी है, हमारा नुकसान हुआ है। हम निष्पक्ष तौर पर मृतक परिजनों के साथ है। निर्मला हॉस्पिटल कर्मियों द्वारा मीडिया कर्मी से बदसलूकी मामले में अस्पताल प्रबंधन ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। पहले संबंधित मीडिया कर्मी से निर्मला हॉस्पिटल के डॉक्टर आरके बानौधा ने मुलाकात की। वही प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर मांगी माफी।कहा कि संस्थान द्वारा भविष्य में इस तरह की मीडिया कर्मियों या अन्य आवाम के साथ ना हो ऐसी पुनरावृत्ति इसे लेकर संस्थान ठोस कदम उठाएगा। निर्मला अस्पताल प्रकरण में पीड़ित पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज अयोध्या। शहर के निर्मला अस्पताल प्रकरण में अब नया मोड़ आया है। अस्पताल के निदेशक डॉ. आरके बनौधा की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के बेटों और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआईआर में उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ करने, आग लगाने की कोशिश करने व कर्मचारियों की पिटाई का आरोप लगाया है। दर्ज एफआईआर में डॉ. आरके बनौधा ने बताया कि 16 दिसंबर को एक मरीज की मौत लखनऊ के मैक्स हॉस्पिटल में हो गई थी। वह मरीज पूर्व में उनके अस्पताल में भर्ती थी। रात में मृतका के परिजन सुशील कौशल व सुनील कौशल के साथ लगभग 25-30 अज्ञात लोग आए। इन लोगों ने अस्पताल में घुसकर डॉक्टर व कर्मचारियों को मारा-पीटा और आग लगाने की कोशिश की थी। पुलिस के आने पर स्थिति नियंत्रण में आ गई थी। 19 दिसंबर की शाम को लगभग आठ बजे अस्पताल की कर्मचारी चित्रा सोनकर व रानी ने बताया कि वह लोग साहबगंज से अस्पताल आ रही थीं। साकेतपुरी-शाहजहांपुर मोड़ पर काली गाड़ी में सुशील कौशल, उसके भाई और कुछ लोग बैठे थे। उन लोगों ने उनसे नाम पूछा और जातिसूचक गालियां देते हुए उनकी पिटाई की। कोतवाल अयोध्या पंकज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।


https://ift.tt/zshEPT1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *