शाहजहांपुर में 9 साल की छात्रा ने मूवी देखने के बाद बैड टच करने वाले आरोपी को पहचान लिया। दरअसल, आरोपी कई दिनों से बच्ची को परेशान कर रहा था। बच्ची ने कई बार यह बात परिवार को बताई, लेकिन वह आरोपी की पहचान नहीं बता पा रही थी। एक दिन मूवी देखने के दौरान छात्रा हीरो को देखकर चीख पड़ी। मामा से कहा- गंदी हरकत करने वाला ऐसा ही दिखता है। इसके बाद छात्रा की नानी ने थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। सूचना पर रविवार को हिंदूवादी संगठन ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। तब कहीं जाकर पुलिस ने केस दर्ज किया। मामला चौक कोतवाली क्षेत्र का है। अब पढ़िए पूरा मामला… दरअसल, 9 साल की बच्ची डेढ़ साल की उम्र से चौक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के घर रह रही है। गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 3 में पढ़ती है। पीड़िता के मामा ने बताया कि भांजी रोज स्कूल पढ़ने जाती है। दोपहर में इंटरवल में जब वह घर आती है, तो रास्ते में पान की दुकान लगाने वाला अख्तर भांजी को इशारा कर अपने पास बुलाता है। पैसे का लालच देकर उसके साथ अश्लील हरकत करता है। उसके गाल को छूता है। भांजी की छुट्टी होने के बाद आरोपी उसका पीछा भी करता था। भांजी ने उसकी हरकतों के बारे में कई बार हमें बताया, लेकिन हमें लगा शायद उसके पापा उससे मिलने आते हों। क्योंकि बच्ची अपने पापा को नहीं पहचानती है, इसलिए नजरअंदाज करते रहे। 11 दिसंबर को हम सभी घर में पिक्चर देख रहे थे। मूवी के हीरो को देखकर बच्ची चीख पड़ी। मामा से बोली- हमसे गंदी हरकत करने वाले अंकल ऐसे ही दिखते हैं, थोड़े मोटे से हैं। इतने ही लंबे हैं, तब हमें लगा शायद बच्ची के साथ कोई गलत हरकत कर रहा है। 12 दिसंबर को आरोपी ने बच्ची का किया पीछा
मामा ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए 12 दिसंबर को जब मैंने भांजी को स्कूल भेजा तो मैं चुपके से उसका पीछा करने लगा, लेकिन इस दौरान आरोपी हमें नहीं दिखाई दिया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जब भांजी स्कूल से वापस आ रही थी, तब आरोपी ने उसका पीछा किया। वह भागकर घर आई। रोकर हमें पूरी घटना बताई। हिंदू संगठन ने दी चेतावनी
इसके बाद बच्ची के मामा और नानी कोतवाली पहुंचे। पुलिस को लिखित शिकायत दी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। पुलिस मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर आ गई। इसी बीच आरोपी भी परिवार पर समझौते का दबाव बनाने लगा। रविवार को यह बात हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राजेश अवस्थी को पता चली, तो वह पीड़िता के गांव पहुंचे। परिवार से मामले की जानकारी लेने के बाद उन्हें साथ लेकर कोतवाली आए। पुलिस से नाराजगी जाहिर की। कहा- घटना 12 दिसंबर की है, लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो हम आरोपी को सबक सिखाएंगे। तब कहीं जाकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया- परिवार की ओर से शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उसकी तलाश की जा रही है। —————————- ये खबर भी पढ़िए… फर्जी IAS के 24 बॉडीगार्ड, दिनभर सलामी देते:बिहार का ठेकेदार बोला- बहन की बेटी बताकर होटल में गर्लफ्रेंड संग बिताई रात गोरखपुर में फर्जी IAS ललित किशोर उर्फ गौरव के पकड़े जाने के बाद हर दिन उसके नए कारनामे सामने आ रहे हैं। करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के बाद बिहार मोकामा के ठेकेदार माधव मुकुंद बार-बार गौरव को याद कर खुद को कोसते हैं। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/V1bHEot
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply