झांसी में मूंगफली के बाेरों के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई। वो आढ़ती की दुकान पर सफाई कर रही थी। तभी अचानक मूंगफली के बाेरों की छल्ली भर भराकर गिर गई। 4 बोरे महिला के ऊपर गिरे, इससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान महिला की रविवार को मौत हो गई। घटना 17 नवंबर की है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भोजला मंडी का है। दुकान में सफाई कर रही थी मृतका का नाम कुसुमा (65) पत्नी राधे कुशवाहा था। वह कोतवाली के पंचवटी कॉलोनी की रहने वाली थी। मृतक के बेटे सुरेंद्र ने बताया कि मां कुसुमा भोजला मंडी में आढ़ती की दुकान पर साफ सफाई करती थी। रोजाना की तरह 17 नवंबर को उनको दुकान पर छोड़कर आया था। सफाई के दौरान मूंगफली से भरे बोरों की छल्ली गिर गई। 4 से 5 बोरे मां के ऊपर गिरे। इससे वो घायल हो गई। साथ काम करने वाली एक महिला ने मां को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आरोप है कि आढ़ती न तो देखने आया और न ही इलाज में मदद की। कुसुमा के पति की 20 साल पहले मौत हो चुकी है। उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है।
https://ift.tt/YKjhaU4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply