पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक मदन मित्रा द्वारा भगवान राम को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जनपद के थाना पूराकलंदर क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत में न सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक विषय पर अपनी बात रखी, बल्कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यदि 10 से 15 प्रतिशत लोगों को छोड़ दिया जाए तो देश के अधिकांश मुस्लिम सनातनी परंपरा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि यदि कोई चार से पांच पीढ़ी पीछे जाकर अपने वंश का अध्ययन करे तो आज के अधिकतर मुस्लिम पहले हिंदू ही थे। उनके अनुसार, सृष्टि की शुरुआत मनु से मानी जाती है और उसी परंपरा में आगे चलकर भगवान राम का अवतरण हुआ। ऐसे में मुस्लिम समाज भी उसी परंपरा का हिस्सा है और भगवान राम की संतान है। उन्होंने कहा कि अगर कोई यह कहता है कि भगवान राम मुस्लिम थे और इस बात को मान भी लिया जाए, तो इसका सीधा अर्थ यही निकलता है कि कहने वाला स्वयं भी पहले हिंदू रहा होगा। बृजभूषण शरण सिंह ने इसे भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा की व्यापकता का उदाहरण बताया। वहीं दूसरी ओर उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया को लेकर चुनावी राजनीति पर भी टिप्पणी की। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस प्रक्रिया में सबसे अधिक वोट हिंदू समाज के कट रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि गोंडा जिले में ब्राह्मण समाज के मतदाताओं के वोट सबसे ज्यादा कटे हैं। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि चार से पांच करोड़ वोट इस प्रक्रिया में कटेंगे, जिनमें सबसे ज्यादा नुकसान हिंदू मतदाताओं का होगा। पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि जनता इस सच्चाई को समझ चुकी है, लेकिन विपक्ष इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष पहले से ही अपनी संभावित हार के लिए बहाना तलाश रहा है और चुनाव में हारने के बाद इसका ठीकरा एसआईआर प्रक्रिया पर फोड़ेगा। गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह फिरोजपुर गांव में हनुमान सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में ये बयान दिए, जो राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
https://ift.tt/J40jQOg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply