राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) मुरादाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्मृतिशेष अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती की पूर्व संध्या पर एक काव्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक मुकेश चौधरी ने की। वरिष्ठ समाजसेवी धवल दीक्षित मुख्य अतिथि थे, जबकि सम्भल से पधारे हास्य-व्यंग्य के वरिष्ठ कवि अतुल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। पूजा राणा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और कवि ईशांत शर्मा ‘ईशू’ ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। अध्यक्षीय संबोधन में अधीक्षक मुकेश चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजन किशोरों को देश के महान व्यक्तित्वों से परिचित कराने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में निरंतर इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे किशोरों में सकारात्मक सोच और राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित हो। मुख्य अतिथि धवल दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि देश की युवा पीढ़ी को महान विभूतियों एवं शहीदों के जीवन से परिचित कराना समय की आवश्यकता है। उन्होंने आजादी के लिए दिए गए त्यागों और बलिदानों को जानने तथा महान व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने पर जोर दिया। काव्यांजलि कार्यक्रम में अवधेश विद्यार्थी, आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ, महावीर सिंह, पूजा राणा, ईशांत शर्मा ‘ईशू’ एवं रवि चतुर्वेदी ने अपनी स्वरचित रचनाओं एवं अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं का पाठ कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित श्रोताओं ने कविताओं के माध्यम से अटल जी के विचारों, राष्ट्रभक्ति और साहित्यिक व्यक्तित्व को स्मरण किया।
https://ift.tt/3WlPMnG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply