मुरादाबाद में फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से एक महिला के न्यूड फोटो और वीडियो बना लिए। अब वह महिला को ब्लैकमेल कर रहा है। महिला का कहना है कि आरोपी ने मुझे वो फोटो और वीडियो भेजे। कहा- मेरे साथ सेक्स करो। वरना ये सब वायरल कर दूंगा। जब मैंने इनकार किया तो उसने वीडियो-फोटो सोशल मीडिया और वेबसाइटों पर अपलोड कर दिए। साथ ही मेरा मोबाइल नंबर भी लिख दिया। अब मुझे अश्लील कॉल आ रही हैं। मैं डिप्रेशन में हूं। अब मैं सुसाइड कर लूंगी। पीड़िता ने SSP को तहरीर दी है। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला बजाज फाइनेंस से लिया था घर का सामान थाना मुगलपुरा इलाके की रहने वाली एक महिला ने बताया कि अपनी बहन की शादी के दौरान मैंने घर के लिए वाशिंग मशीन, कूलर, फ्रिज समेत अन्य सामान बजाज फाइनेंस के माध्यम से खरीदे थे। रेलवे हरथला कॉलोनी निवासी संजय सिंह किस्त लिया करता था। किस्त लेने के दौरान उसका मेरे घर में आना जाना हो गया। धीरे-धीरे वह परिवार के काफी करीब आ गया। इसी बीच मेरे पिता की मौत हो गई। आरोपी ने खुद को परिवार का हितैषी बताते हुए सहानुभूति दिखाई।मगर उसकी नीयत बदल गई। जब मैं अकेले होती तो वह मुझे छूने की कोशिश करता। बैड टच करता। एक दिन मैंने उसे डांट दिया और घर में दोबारा न आने की हिदायत दी। मैंने उससे कहा कि अगर उसने दोबारा ऐसी हरकत की तो पुलिस से शिकायत कर दूंगी। इसके बाद उसने मेरे एआई आपत्तिजनक तस्वीरें बना लीं। किस्त लेने घर आता था एजेंट, AI से बना लिए फोटो-वीडियो एक दिन उसने मेरे वाट्सऐप पर मेरी न्यूड फोटो भेजी। जिसे देखकर मैं दंग रह गई। मैं समझ नहीं पा रही थी, कि ऐसा कब हुआ। बाद में समझ आया कि वह एआई से बनाई गईं हैं। मैंने फोन कर जब एजेंट से पूछा कि ये क्या है, मेरी ऐसी फोटो कहां से आई? उसने कहा- एआई से बनाई है। अगर तुमने मेरे साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो मेरे पास और भी ऐसी ही तस्वीरें हैं। सभी को वायरल कर दूंगा। तुम मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी। मगर मैंने मना कर दिया। वह कई दिनों तक मुझे फोन कर धमकाता रहा। जब मैंने उसकी बात नहीं मानी तो उसने मेरे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मेरा मोबाइल नंबर भी फोटो और वीडियो के साथ लिख दिया। अब मेरे पास लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं। कॉल करने वाले मुझसे अश्लील बातें कर रहे हैं। पीड़िता बोली- मेरे रिश्तेदारों को भी फोटो भेज दिए
इसके बाद आरोपी ने मेरे रिश्तेदारों को भी मेरे न्यूड फोटो-वीडियो भेज दिए हैं। मेरा परिवार अब सामाजिक अपमान और मानसिक तनाव से गुजर रहा है। मैं अब इस कदर टूट चुकी हूं कि मरने का विचार आ रहा है। मेरे 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह बाहर निकलते हैं तो लोग उन पर तंज कसते हैं। मेरा और मेरे बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। आरोपी ने मेरी और मेरे बच्चों की जिंदगी को नरक बना दिया है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि शिकायत मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ………………………. ये खबर भी पढ़िए- हिंदू प्रेमिका की गर्दन काटी, शादी करना चाहती थी:निकाह से एक दिन पहले गिरफ्तार, सहारनपुर से ले गया…न्यूड करके लाश फेंकी सहारनपुर की रहने वाली उमा नाम की महिला की गर्दन कटी नग्न लाश हरियाणा के यमुनानगर में एक हफ्ते पहले मिली थी। इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उमा की हत्या करने वाला प्रेमी बिलाल निकला। बिलाल दो साल उमा के साथ लिव इन में रहा। युवती पहले से ही शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां थी। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/LSiYh7m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply