मुरादाबाद में थाना मुगलपुरा इलाके की रहने वाली एक महिला ने बजाज फाइनेंस के एजेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के मुताबिक, उसकी बहन की शादी के दौरान घर के लिए वाशिंग मशीन, कूलर, फ्रिज समेत अन्य सामान बजाज फाइनेंस के माध्यम से खरीदे गए थे। इनकी किश्तें रेलवे हरथला कॉलोनी निवासी संजय सिंह लिया करता था। किश्तों के भुगतान के सिलसिले में आरोपी का पीड़िता के घर आना-जाना बढ़ गया और धीरे-धीरे वह परिवार के काफी करीब आ गया।पीड़िता की माने तो, इसी दौरान उसके पिता की कैंसर से मृत्यु हो गई। इस दुखद समय में आरोपी ने खुद को परिवार का हितैषी बताते हुए सहानुभूति दिखाई, लेकिन कुछ समय बाद उसकी नीयत बदल गई। वह जब भी घर आता, पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश करता। विरोध करने पर आरोपी ने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक का इस्तेमाल कर पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें तैयार कर लीं और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।पीड़िता का कहना है कि, आरोपी ने धमकाकर उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और फिर उसे लगातार शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता रहा। इंकार करने पर आरोपी ने उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया और वेबसाइटों पर अपलोड कर दिए। साथ ही पीड़िता का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिया, जिससे उसे लगातार गंदी और आपत्तिजनक कॉल आने लगीं।हालांकि, मामला यहीं नहीं रुका, आरोप ये भी है कि संजय सिंह ने पीड़िता के रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर भी अलग-अलग वेबसाइटों और चैटिंग साइट्स पर डाल दिए, जिसके चलते अब रिश्तेदारों को भी अश्लील कॉल आ रही हैं। इससे पीड़िता और उसका परिवार सामाजिक अपमान और मानसिक तनाव से गुजर रहा है।पीड़िता ने बताया कि आरोपी की हरकतों से वह इस कदर टूट चुकी है कि कई बार आत्महत्या का विचार भी उसके मन में आया। उसके दो छोटे बच्चे हैं और उसे उनके भविष्य की चिंता सता रही है। पीड़िता ने 24 और 26 नवंबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी।पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।
https://ift.tt/m3OXoWf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply