मुरादाबाद में प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना के तहत 4 और 5 जून को 567 बेटियों का विवाह कराया जाएगा। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में होने की जानकारी दी है। इस संबंध में पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उपयुक्त स्थलों का चयन प्रक्रियाधीन है। कार्यक्रम की निगरानी के लिए एसडीएम सदर और एसडीएम ठाकुरद्वारा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर नगर आयुक्त, बीडीओ मुरादाबाद और बीडीओ भगतपुर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। 5 जून को कुंदरकी, कांठ और बिलारी ब्लॉक की बेटियों के विवाह के लिए भी स्थान चयन प्रक्रिया जारी है। सरकार ने इस योजना के तहत प्रति विवाह सहायता राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी है। ब्लॉक स्तर पर पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली गई है। इस बीच, सामूहिक विवाह योजना के तहत जनवरी में हुए विवाहों पर सवाल उठने के बाद विभाग के लिए चुनौतियाँ बढ़ गई हैं। सहकारी विभाग की जांच में भगतपुर टांडा ब्लॉक में 22 ऐसे मामले सामने आए हैं, जहाँ दूसरी बार विवाह कराए गए थे। जांच अधिकारी ने इस अनियमितता के लिए एडीओ प्रशांत और कुछ ब्लॉक कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने इस संबंध में एक रिपोर्ट शासन को भेजी है, जिस पर अंतिम निर्णय प्रतीक्षित है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जून में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बाद जनवरी में हुए लगभग 3400 विवाहों की भी विस्तृत जांच की जाएगी। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि योजना में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/fzNDL7d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply