DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुरादाबाद में सुसाइड के लिए मालगाड़ी के नीचे लेटा युवक,VIDEO:लोगों ने शोर मचाकर ट्रेन रुकवाई, RPF ने दौड़कर पटरियों के बीच से निकाला

मुरादाबाद में गुरुवार रात एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचा और रेलवे ट्रैक पर लेट गया। वहां मौजूद लोगों की नजर जब युवक पर पड़ी तो शोर मचाकर उठने के लिए कहा, लेकिन वह पटरियों के बीच ही लेटा रहा। तभी मालगाड़ी ट्रैक पर आ गई। युवक ट्रेन के नीचे आ गया। यह नजारा देख वहां मौजूद लोग चीखने लगे। मालगाड़ी के कुछ डिब्बे गुजर भी गए, लेकिन युवक पटरियों के बीच ही पड़ा रहा। लोगों को लगा कि ट्रेन युवक के सिर के ऊपर से गुजर चुकी है, इसलिए वह हिल-डुल नहीं रहा है। इसी दौरान मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवान तुरंत हरकत में आए। उन्होंने मालगाड़ी को रुकवाया। उस समय तक ट्रेन ज्यादा रफ्तार नहीं पकड़ी थी। आरपीएफ जवानों ने युवक को ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला, वह जीवित पाया गया। इसके बाद युवक को तुरंत चेक अप के लिए अस्पताल भेज दिया गया। घटना का 6 सेकेंड वीडियो सामने आया है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला रात में घूमते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचा था युवक आरपीएफ के अनुसार- गुरुवार रात करीब 9 बजे एक युवक अकेले रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। वह थोड़ी देर इधर उधर घूमता रहा। थोड़ी देर तक प्लेटफार्म पर ही बैठा रहा। उसके बाद उठकर रेलवे लाइन की तरफ चला गया। वह पटरी पर जाकर सो गया। पहले तो लोगों को लगा कि वह ट्रैक पार करते समय गिर गया होगा। लेकिन जब काफी देर तक नहीं उठा तो लोगों को शक हुआ। इतने में मालगाड़ी की आवाज सुनाई पड़ी। लोगों ने शोर मचाना शुरू किया लेकिन वह नहीं उठा। थोड़ी ही देर में मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई। लोगों ने पटरी से उठाया तो चल रही थी सांसे मालगाड़ी जब स्टेशन से गुजर गई तो लोग आरपीएफ जवानों के साथ दौड़कर उसके पास पहुंचे। उन्होंने सोचा कि युवक की मौत हो गई है। उन्होंने जोर से उसके शरीर को हिलाया। वह जिंदा और पूरे होश में था। आरपीएफ के जवान उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर उसका चेक अप किया। उसकी तबीयत ठीक है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरपीएफ बोली- आरोपी से की जा रही पूछताछ आरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार- युवक नशे की हालत में है। वह ठीक से अपना नाम और पता नहीं बता पा रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसने आत्महत्या की कोशिश क्यों की इसका पता लगाया जा रहा है। जैसे ही जानकारी मिलेगी उसके परिजन को फोन करके सूचना दे दी जाएगी।
…………………. ये खबर भी पढ़िए- यूपी में गर्लफ्रेंड की हत्याकर प्रेमी ने जान दी:प्रेमिका के सिर में गोली मारी, 30 मिनट बाद खुद फंदे पर लटका बागपत में प्रेमिका की हत्या करके प्रेमी ने जान दे दी। उसने प्रेमिका के सिर में गोली मारी। बुलेट कनपटी को चीरते हुए निकल गई। थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई। यह देखकर प्रेमी भागकर घर पहुंचा। पकड़े जाने के डर से 30 मिनट बाद घर के आंगन में नीम के पेड़ पर फांसी लगा ली। पढ़िए पूरी खबर….


https://ift.tt/Uwpvru8

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *