DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुरादाबाद में सपा सांसद रूचिवीरा का नीतीश पर हमला:हिजाब खींचना शर्मनाक, काबिल बेटी का अपमान

समाजवादी पार्टी से मुरादाबाद सांसद रूचिवीरा ने सिविल लाइन स्थित अपने आवास पर प्रेस से बातचीत के दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने नीतीश कुमार से जुड़े हिजाब प्रकरण, नकली कफ सिरप कांड, बुलडोजर कार्रवाई और प्रधानमंत्री के घुसपैठियों संबंधी बयान को लेकर कड़ी आपत्ति जताई।

सांसद रूचिवीरा ने कहा कि किसी भी महिला का हिजाब, घूंघट या दुपट्टा जबरन हटाना पूरी तरह अनुचित और अभद्रता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कई बार मुख्यमंत्री रह चुका हो और इतने महत्वपूर्ण पद पर रहा हो, उससे इस तरह के आचरण की उम्मीद नहीं की जा सकती। यह व्यवहार न सिर्फ निंदनीय है बल्कि भारतीय संस्कृति के भी खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जिस महिला के साथ यह घटना हुई, उसने अपमान महसूस करते हुए नौकरी तक ठुकरा दी, जबकि वह उस पद के लिए पूरी तरह योग्य थी। इसके बावजूद अब तक इस पूरे मामले पर कोई स्पष्ट बयान न आना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सांसद ने कहा कि “किसी काबिल बेटी का इतना अपमान होना और फिर यह कहना कि ‘कोई फर्क नहीं पड़ता’, यह मानसिकता ही चिंता का विषय है। यह किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हो सकता।” नकली कफ सिरप और बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल नकली कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले पर रूचिवीरा ने कहा कि केंद्र सरकार को सत्ता में रहते 11–12 साल और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार को लगभग 9 साल हो चुके हैं। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं होना सरकार की नाकामी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से ही कफ सिरप माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘बुलडोजर बाबा’ कहे जाने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अब समझ नहीं आ रहा कि बुलडोजर का तेल खत्म हो गया है या उसका ड्राइवर ही भाग गया है। जिन लोगों की वजह से निर्दोष बच्चों की जान गई है, उन्हें छोड़ना किसी भी हालत में ठीक नहीं है। घुसपैठ और प्रधानमंत्री के बयान पर हमला प्रधानमंत्री के घुसपैठियों संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा कि यह सब डर का माहौल बनाने और नफरत फैलाने की राजनीति है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद डिटेंशन सेंटर बनाए जा रहे हैं, तो फिर यह कहना कि किसी अन्य राज्य में संरक्षण दिया जा रहा है, पूरी तरह भ्रामक है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को अब तक कहीं कोई वास्तविक घुसपैठिया नहीं मिला है और यह पूरा मुद्दा केवल राजनीतिक फायदे के लिए उठाया जा रहा है। उनका कहना था कि हाल के लोकसभा चुनाव में विपक्ष और समाजवादी पार्टी को मिली सफलता से घबराकर सरकार साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपना रही है। वोट काटने, CAA-NRC जैसे मुद्दों और अन्य हथकंडों के जरिए चुनाव जीतने की रणनीति बनाई जा रही है।


https://ift.tt/Sx0uLsK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *