DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुरादाबाद में लोहिया ट्रस्ट ने 1000 लिहाफ बांटे:नारायण कुमार लोहिया की पुण्य स्मृति में जरूरतमंदों को मदद

मुरादाबाद में नारायण कुमार लोहिया की पुण्य स्मृति में लोहिया मानव कल्याण ट्रस्ट ने रविवार को 1000 लिहाफ वितरित किए। आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में आर्य समाज के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में निर्धन एवं असहाय लोगों को सर्दी से बचाने के लिए मदद के तौर पर ये रुपए प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण और यज्ञ के साथ हुआ। पं. लाल किशोर शास्त्री, भूपेंद्र शास्त्री और वीरेंद्र आर्य ने यज्ञ संपन्न कराया। विनय लोहिया और भारती लोहिया यजमान के रूप में उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है और लोहिया परिवार व आर्य समाज द्वारा किया जा रहा यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। मुख्य अतिथि ने ट्रस्ट की ओर से लिहाफ वितरण कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर मानव सेवा कार्यों में योगदान देने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें आर्किटेक्ट राजेश भटनागर, निर्यातक हेमंत जुनेजा, शताधिक रक्तदाता संजीव गोयल और लावारिस मरीजों की सेवा में जुटे नीरज कुमार शामिल थे। विनय कुमार लोहिया ने बताया कि यह सेवा भाव उनके पिता नारायण कुमार लोहिया की प्रेरणा से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार सदैव उनके विचारों और मार्गदर्शन का ऋणी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन रमेश सिंह आर्य एडवोकेट ने किया, जबकि ज्ञानेंद्र गांधी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभौर लोहिया, राहुल रस्तौगी, मेजर योगेश गुलेरिया, नितिन रस्तौगी, डॉ. मंजू, जितेंद्र आर्य, प्रदीप विश्नोई, लोकेश आर्य, यशपाल आर्य, राकेश कुमार आर्य, प्रभा आर्य, रमाशंकर आर्य, लक्ष्मी यादव, विनय गुलाटी, पार्षद गीता कौशिक, डॉ. राममुनि, मयंक आर्य, संजीव वर्मा, रवि टंडन, गरीमा सिंह, गीतांजलि पांडेय, रीितिक आर्य, पूनम शास्त्री, निर्मल आर्य, विजय कौशिक, उमेश आर्य, वी.के. अग्रवाल, नीरज सोनी, प्रेमवीर सिंह, सुदेश आर्य, नरेश कुमार, उत्तम सिंह आर्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


https://ift.tt/hQvuSNf

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *