मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा कोतवाली के गांव राजूपुर मिलक में ग्रामीणों ने बुधवार की रात ग्राम समाज की जमीन पर चबूतरे का निर्माण कराकर रातोंरात अंबेडकर प्रतिमा की स्थापना कर दी। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच कर अधिकारियों ने नाराजगी जताई।
राजूपुर मिलक के प्रधान अशोक कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ग्राम समाज की नवीन परती की जमीन पर चबूतरे का निर्माण कर बुधवार की देर रात अंबेडकर प्रतिमा की स्थापना कर दी। गुरुवार की सुबह पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को उसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। नायब तहसीलदार आदित्य मौर्य भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से कड़ी नाराजगी जताते हुए पूछा कि बिना अनुमति लिए सरकारी जमीन पर प्रतिमा की स्थापना कैसे कर दी गई। ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने कई बार अनुमति लेने का प्रयास किया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों का कहना था कि जब कई बार आवेदन करने के बाद भी अंबेडकर प्रतिमा लगाने की मंजूरी नहीं मिली तो मजबूर होकर उन्होंने बिना अनुमति लिए ही अंबेडकर प्रतिमा की स्थापना कर दी। नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों से कहा कि प्रतिमा की स्थापना करने वाले उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी से बातचीत करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार की देर रात ग्रामीण उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। फिलहाल इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
https://ift.tt/uIenJkA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply