मुरादाबाद में भारतीय सोशलिस्ट मंच के तत्वावधान में रविवार को आंबेडकर पार्क खुशहालपुर में जाति दहन एवं प्रेम भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश में फैल रही जाति व सांप्रदायिक नफरत को प्रेम में परिवर्तित करना और श्रेणीबद्ध असमानता को समाप्त करना था। प्रतीकात्मक रूप से, कागजों पर कुप्रथाओं के नाम लिखकर उनमें आग लगा दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र सिंह अवाना ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सोशलिस्ट मंच के इन कार्यक्रमों से देश को मजबूती मिल रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दुर्गेश यादव ने की तथा संचालन मंसूर उर रहमान ने किया। वक्ताओं ने बताया कि जाति दहन के बाद आयोजित प्रेम भोज कार्यक्रम के लिए सामग्री सभी धर्म और जाति के लोगों ने विभिन्न घरों से इकट्ठा की, जो एकता का प्रतीक था। कार्यक्रम में महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या में उपस्थिति देखी गई। इस अवसर पर भारतीय सोशलिस्ट मंच के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य कुमार, देवेंद्र गुर्जर, प्रांतीय प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत, प्रो. डॉक्टर दुर्गेश यादव, मिर्जा अरशद बैग, मुसर्रत हफीज एडवोकेट, कल्लू सिंह महानगर अध्यक्ष शाहिद हुसैन एडवोकेट, असलम पंचायती, चौधरी सुरेश सिंह, अलीम ठेकेदार और असलम खलीफा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/HYhJSBy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply